Saturday, Apr 20 2024 | Time 06:30 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


नाॅन इंटरलाॅकिंग कार्य के कारण तीन गाड़ियाॅ आंशिक निरस्त

भोपाल 22 जनवरी (वार्ता) दक्षिण-पूर्व मध्य रेल के बिलासपुर मण्डल के चाॅपा- सारागांव रोड रेलखण्ड पर स्थित चाॅपा स्टेशन पर नाॅन इंटरलाॅकिंग कार्य किये जाने के कारण तीन गाड़ियों को आंशिक निरस्त करने का निर्णय लिया गया है।
पश्चिम मध्य रेलवे सूत्रों के अनुसार रेल प्रशासन ने गाड़ी संख्या 12410 हजरत निजामुद्दीन-रायगढ़ गोंडवाना एक्सप्रेस
28 जनवरी एवं 29 जनवरी को हजरत निजामुद्दीन स्टेशन से प्रारम्भ होने वाली गोंडवाना एक्सप्रेस बिलासपुर स्टेशन तक जायेगी तथा बिलासपुर एवं रायगढ़ स्टेशनों के मध्य निरस्त रहेगी।
इसी प्रकार रायगढ़-हजरत निजामुद्दीन गोंडवाना एक्सप्रेस 30 जनवरी एवं 31 जनवरी को रायगढ़ स्टेशन से प्रारम्भ होने वाली गोंडवाना एक्सप्रेस बिलासपुर स्टेशन से प्रारम्भ होगी तथा रायगढ़ एवं बिलासपुर स्टेशनों के मध्य निरस्त रहेगी।
इसी तरह गाड़ी संख्या 18237 गेवरा रोड-अमृतसर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस 22 जनवरी से 02 फरवरी तक (12 दिन) तक बिलासपुर स्टेशन से प्रारम्भ होगी तथा गेवरा रोड-बिलासपुर स्टेशन के मध्य निरस्त रहेगी।
वहीं दिनांक 29 जनवरी को पुरी स्टेशन से प्रारम्भ होने वाली गाड़ी संख्या 18477 पुरी-हरिद्वार उत्कल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया टाटा नगर-पुरूलिया-गोमो-गया-इलाहाबाद- कानपुर-गाजियाबाद होकर चलेगी। तथा 29 जनवरी को हरिद्वार स्टेशन से प्रारम्भ होने वाली गाड़ी संख्या 18478 हरिद्वार-पुरी उत्कल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया गाजियाबाद-कानपुर-इलाहाबाद- गया-गोमो-पुरूलिया- टाटा नगर होकर चलेगी।
नाग
वार्ता
More News
मध्यप्रदेश में मतदान समाप्त, औसतन लगभग 70 प्रतिशत लोगों ने डाले वोट

मध्यप्रदेश में मतदान समाप्त, औसतन लगभग 70 प्रतिशत लोगों ने डाले वोट

19 Apr 2024 | 7:57 PM

भोपाल, 19 अप्रैल (वार्ता) लोकसभा चुनाव के पहले चरण में मध्यप्रदेश में आज छह संसदीय सीटों के लिए मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया और कुल एक करोड़ 13 लाख से अधिक मतदाताओं में से लगभग सत्तर प्रतिशत लोगों ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। यह आकड़ा अभी और बढ़ने के आसार हैं।

see more..
image