Friday, Mar 29 2024 | Time 20:21 Hrs(IST)
image
दुनिया


नेपाल के प्रधानमंत्री ओली चीन पहुंचे

काठमांडू 19 जून (वार्ता) नेपाल के प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली चीन की आधिकारिक यात्रा पर मंगलवार को बीजिंग पहुंचे। वह चीन के प्रधानमंत्री ली केकियांग के निमंत्रण पर वहां गये हैं।
विदेश मंत्रालय के सहायक प्रवक्ता एवं सूचना अधिकारी राम बाबू धकल ने बताया कि प्रधानमंत्री के साथ उनकी पत्नी राधिका शाक्य, गृह मंत्री राम बहादुर थापा, विदेश मंत्री प्रदीप कुमार ग्यावली, ऊर्जा मंत्री, जल संसाधन एवं सिंचाई मंत्री बर्षा मन पुन, आधारभूत संरचना एवं परिवहन मंत्री रघुवीर महासेठ, प्रधानमंत्री के मुख्य सलाहकार बिष्णु रिमल, सांसद, शीर्ष सरकारी अधिकारी, निजी क्षेत्र के प्रतिनिधिमंडल एवं मीडियाकर्मी गये हैं।
त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के अधिकारी ने बताया कि हिमालय एयरलाइन्स ने सुबह नौ बजकर नौ मिनट पर नेपाली प्रतिनिधिमंडल को लेकर उड़ान भरी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री और उनका प्रतिनिधिमंडल दो बजकर 30 मिनट पर बीजिंग पहुंचा।
श्री धकाल ने कहा श्री ओली अपनी यात्रा के दौरान श्री केकियांग के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे और चीन के वरिष्ठ नेताओं के साथ मुलाकात करेंगे। प्रधानमंत्री नेपाल-चीन व्यापारिक फॉरम और बीजिंग में थिंग टैंक को संबोधित करेंगे।
श्री ओली का चीन के स्वायत्त क्षेत्र तिब्बत की राजधानी लहसा का भी कार्यक्रम है जहां वह प्रांतीय नेताओं से भी मुलाकात करेंगे। प्रधानमंत्री और उनका प्रतिनिधिमंडल 24 जून को स्वदेश लौटेगा।
उप्रेती.श्रवण
वार्ता
More News
अमेरिका इज्जत बचाने के लिए गाजा युद्धविराम पर यूएनएससी प्रस्ताव अपनाने पर हुआ सहमत: लावरोव

अमेरिका इज्जत बचाने के लिए गाजा युद्धविराम पर यूएनएससी प्रस्ताव अपनाने पर हुआ सहमत: लावरोव

29 Mar 2024 | 6:19 PM

मॉस्को, 29 मार्च (वार्ता) रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने कहा है कि अमेरिका ने अपनी इज्जत बचाने के लिए गाजा पट्टी में युद्धविराम पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्ताव का विरोध नहीं किया, लेकिन उसने प्रस्ताव को गैर-बाध्यकारी घोषित करके गाजा में कार्रवाई के लिए इजरायल को और आजादी दे दी है।

see more..
image