Wednesday, Apr 24 2024 | Time 01:57 Hrs(IST)
image
खेल


न्यूजीलैंड ए ने भारत ए के खिलाफ बनाये 458

न्यूजीलैंड ए ने भारत ए के खिलाफ बनाये 458

माउंट मॉनगनुई, 18 नवंबर (वार्ता) न्यूजीलैंड ए के बल्लेबाजों ने भारत ए के खिलाफ पहले गैर आधिकारिक टेस्ट मैच के तीसरे दिन रविवार को जमकर बल्लेबाजी करते हुए नौ विकेट पर 458 रन बनाकर अपनी पहली पारी घोषित कर दी।

भारत ए टीम ने अपनी पहली पारी आठ विकेट पर 467 रन बनाकर घोषित की थी। भारत ए को इस तरह नौ रन की बढ़त मिली और उसने अपनी दूसरी पारी में दिन का खेल समाप्त होने तक आठ ओवर में बिना कोई विकेट खोये 35 रन बना लिए हैं।

भारत ए की कुल बढ़त 44 रन की हो गयी है। मैच में एक दिन का खेल शेष है और मैच ड्रा की तरफ अग्रसर हो चला है। स्टंप्स के समय पृथ्वी शॉ 26 गेंदों में सात चौकों की मदद से 33 और मुरली विजय 22 गेंदों में दो रन बनाकर क्रीज पर हैं।

इससे पहले न्यूजीलैंड ने एक विकेट पर 170 रन से आगे खेलना शुरू किया। हामिश रदरफोर्ड ने 100 रन से आगे खेलना शुरू किया और 114 रन बनाकर आउट हुए। रदरफोर्ड ने 181 गेंदों की पारी में 17 चौके और एक छक्का लगाया।

भारतीय गेंदबाजों ने एक समय कीवी टीम का स्कोर पांच विकेट पर 211 रन कर दिया था लेकिन विकेटकीपर डेन क्लेवर ने 53, डग ब्रेसवेल ने 48, काइल जेमिसन ने 30, दसवें नंबर के बल्लेबाज सेथ रेन्स ने नाबाद 69 और आखिरी बल्लेबाज ब्लेयर टिकनर ने नाबाद 30 रन बनाकर न्यूजीलैंड ए को भारतीय टीम के स्कोर के करीब पहुंचा दिया।

भारत ए की तरफ से कृष्णप्पा गौतम ने 107 रन पर तीन विकेट, दीपक चाहर ने 51 रन पर दो विकेट और नवदीप सैनी 88 रन पर दो विकेट लिए।

 

More News
लखनऊ सुपर जायंट्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को छह विकेट से हराया

लखनऊ सुपर जायंट्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को छह विकेट से हराया

23 Apr 2024 | 11:47 PM

चेन्नई 23 अप्रैल (वार्ता) मार्कस स्टॉयनिस नाबाद (124) और निकोलस पूरन (34) रनों की शानदार पारियों की मदद से लखनऊ सुपर जायंट्स ने मंगलवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 39वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को छह विकेट से हरा दिया है।

see more..
चेन्नई सुपर किंग्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को दिया 211 रनों का लक्ष्य

चेन्नई सुपर किंग्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को दिया 211 रनों का लक्ष्य

23 Apr 2024 | 9:50 PM

चेन्नई 23 अप्रैल (वार्ता) ऋतुराज गायकवाड़ नाबाद (108) की शतकीय और शिवम दुबे (66) रनों की अर्धशतकीय आतिशी पारियों के दम पर चेन्नई सुपर किंग्स ने मंगलवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 39वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स को जीत के लिए 211 रनों का लक्ष्य दिया है।

see more..
image