Thursday, Apr 18 2024 | Time 15:59 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


नायडू ने मोदी से की पिछड़े वर्ग की जातिगत आधार पर गणना कराने की अपील

नायडू ने मोदी से की पिछड़े वर्ग की जातिगत आधार पर गणना कराने की अपील

विजयवाड़ा, 19 अक्टूबर (वार्ता) तेलुगु देशम पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पिछड़े वर्ग की जातिगत आधार पर गणना कराने की अपील की है, ताकि भविष्य में इन वर्गों के लोगों के लिए निर्धारित कल्याण तथा विकास के कार्यक्रमों को लागू किया जा सके।

श्री नायडू ने श्री मोदी को लिखे पत्र में कहा है कि पिछड़े वर्ग के लोग अभी भी गरीबी रेखा में जीवन यापन कर रहे हैं और योजनाओं को लागू करने में प्रभावशीलता की कमी तथा जनसंख्या के आंकड़े मौजूद नहीं होने की वजह से इन वर्गों का नुकसान हो रहा है।

उन्होंने कहा कि पिछड़ा वर्ग भारत में बहुसंख्यक है और इन वर्गों के कल्याण के लिए 1953 में केलकर आयोग का गठन किया गया था, जो पिछड़ाें केे लिए पहला आयोग था। बाद में इसमें विभिन्न राज्य सरकारों को शामिल किया गया और सभी राज्यों ने पिछड़े वर्ग के लिए जातिगत गणना कराने की सिफारिश की है।

उन्होंने प्रधानमंत्री से कहा है कि जातिगत भेदभाव भारत की वास्तविकता है। उन्होंने कहा कि यह अनुमान लगाना बेकार है कि जातिगत गणना से सामाजित भेदभाव और गहरा होगा।

संतोष जितेन्द्र

जारी वार्ता

image