Thursday, Apr 18 2024 | Time 18:18 Hrs(IST)
image
बिजनेस


निर्माताओं को बनाने होंगे दिव्यांगों के लिए मोबाइल फोन

नयी दिल्ली 19 सितंबर (वार्ता) डिजिटल एवं दूरसंचार आयोग दिव्यांगों के लिए सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी (आईसीटी) के उपयोग को सरल बनाने के उद्देश्य से जल्द ही निर्माताओं के लिए दिशा-निर्देश जारी करेगा जिसके तहत पाँच या उससे ज्यादा मॉडल के मोबाइल फोन बनाने वाली कंपनियों को कम से कम एक माॅडल दिव्यांगों के अनुकूल बनाना होगा।
आयोग के अध्यक्ष एवं दूरसंचार सचिव अंशु प्रकाश ने कहा कि इस संबंध में विचार-विमर्श करने के बाद मोबाइल फोन निर्माताओं को ऐसे उपकरण बनाने के लिए दिशा-निर्देश जारी करने पर सहमति बनी है। उन्होंने कहा कि गुरुवार को यहाँ हुयी बैठक में यह तय किया गया कि जो निर्माता पाँच या उससे अधिक मॉडल बनाने रहे हैं उन्हें कम से कम एक मॉडल दिव्यांगों के लिए उताराना होगा।
उन्होंने कहा कि इसके साथ ही टेलीकॉम ऑपरेटरों को दिव्यांगों की पहचान कर उन्हें विशेष सेवायें या उनके लिए उपयोगी सेवायें देने के लिए प्रोत्साहित किया जायेगा। इसके लिए ऑपरेटरों को अपने कनेक्शन फाॅर्म में ही एक कॉलम जोड़ना होगा जिसमें दिव्यांग के बारे में जानकारी ली जा सकेगी।
श्री प्रकाश ने कहा कि दिव्यांगों से जुड़े कानून में 26 तरह के दिव्यांगों के बारे में बताया गया है और इंटरनेशनल टेलीकॉम यूनियन (आईटीयू) ने भी दिव्यांगों की जरूरतों के अनुरूप सेवायें देने की सिफारिश की है। इन सभी को ध्यान में रखते हुये विभिन्न विभागों की एक समिति बनायी जायेगी जो इसके लिए अपने सुझाव देगी।
शेखर अजीत
वार्ता
More News
इरेडा का गिफ्ट सिटी कार्यालय: हरित हाइड्रोजन और नवीकरणीय ऊर्जा उत्पादन को देगा बढ़ावा

इरेडा का गिफ्ट सिटी कार्यालय: हरित हाइड्रोजन और नवीकरणीय ऊर्जा उत्पादन को देगा बढ़ावा

18 Apr 2024 | 5:51 PM

नयी दिल्ली 18 अप्रैल (वार्ता) भारतीय अक्षय ऊर्जा विकास संस्था लिमिटेड (इरेडा) ने गांधीनगर स्थित गिफ्ट सिटी में अपने एक कार्यालय की शुरुआत की है, जो विदेशी मुद्राओं में ऋण विकल्प प्रदान करने में विशिष्टता प्राप्त होगा।

see more..
शेयर बाजार में चौथे दिन गिरावट

शेयर बाजार में चौथे दिन गिरावट

18 Apr 2024 | 5:31 PM

मुंबई 18 अप्रैल (वार्ता) विश्व बाजार की तेजी के बावजूद स्थानीय स्तर पर ऊर्जा, एफएमसीजी, हेल्थकेयर, बैंकिंग और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स समेत अठारह समूहों में हुई बिकवाली से आज शेयर बाजार लगातार चौथे दिन गिरावट के साथ बंद हुआ।

see more..
पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर

पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर

18 Apr 2024 | 5:29 PM

नयी दिल्ली 18 अप्रैल (वार्ता) अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में लगातार जारी गिरावट के बावजूद घरेलू स्तर पर पेट्रोल और डीजल के दाम आज स्थिर रहे, जिससे दिल्ली में पेट्रोल 94.72 रुपये प्रति लीटर तथा डीजल 87.62 रुपये प्रति लीटर पर पड़े रहे।

see more..
‘हिंदुस्तान जिंक दुनिया की तीसरी बड़ी चांदी का उत्पादक’

‘हिंदुस्तान जिंक दुनिया की तीसरी बड़ी चांदी का उत्पादक’

18 Apr 2024 | 5:28 PM

मनोहर: मुंबई, 18 अप्रैल (वार्ता) खनन और खनिज प्रसंस्करण क्षेत्र के विशाल औद्योगिक घराने वेदांता समूह की जस्ता-सीसा-चांदी का उत्पादन करने वाली कंपनी हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड को चांदी का उत्पादन करने वाली विश्व की सबसे बड़ी कंपनी और इसकी सिंदेसर खुर्द खदान को चांदी की सबसे बड़ी खान घोषित किया गया है। कंपनी ने एक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी।

see more..
image