Friday, Apr 19 2024 | Time 17:00 Hrs(IST)
image
बिजनेस


निवेशकों के ढाई लाख करोड़ डूबे

मुंबई 10 दिसंबर (वार्ता) शेयर बाजार की भारी गिरावट से सोमवार को हुयी भारी बिकवाली से निवेशकों के ढाई लाख करोड़ रुपये डूब गये।
घरेलू शेयर बाजार में आज दो प्रतिशत की बड़ी गिरावट देखी गयी। बीएसई का सेंसेक्स 713.53 अंक लुढ़ककर एक महीने के निचले स्तर पर आ गया।
इससे शेयर बाजार का बाजार पूँजीकरण घटकर 1,37,92,970.08 करोड़ रुपये रह गया जो छह सप्ताह का निचला स्तर है। पिछले कारोबारी दिवस पर 07 दिसंबर को यह 1,40,43,253.64 करोड़ रुपये रहा था। इस प्रकार सोमवार को एक ही दिन में बाजार पूँजीकरण में 2,50,283.56 करोड़ रुपये की गिरावट दर्ज की गयी।
अजीत/शेखर
वार्ता
image