Wednesday, Apr 24 2024 | Time 03:24 Hrs(IST)
image
राज्य » गुजरात / महाराष्ट्र


नासिक जिला परिषद ने कोरोना के उपचार के लिए 30 निजी अस्पतालों का अधिग्रहण किया

नासिक 16 अप्रैल (वार्ता) महाराष्ट्र के नासिक जिला परिषद ने जिले के ग्रामीण इलाकों में कोरोना मरीजों के बढ़ने के मद्देनजर उनके उपचार की बेहतर व्यवस्था के लिए 30 निजी अस्पतालाें का अधिग्रहण किया है।
जिला प्रशासन ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। इससे स्वास्थ्य विभाग के तहत अस्पतालों की व्यवस्था को मजबूत करने पर बल मिलेगा।
जिला परिषद ग्रामीण अस्पतालों में ऑक्सीजन और वेंटिलेटर के साथ बिस्तरों की संख्या बढ़ाने और पर्याप्त उपकरण प्रदान करने पर ध्यान दे रहा है।
मनमाड रेलवे अस्पताल, एकलाहारे में मातोश्री अस्पताल, देवलाली कैम्पस सर्विस सुपर स्पेशिलिटी, डिंडोरी में क्षीरसागर अस्पताल, श्रीदत्ता कृपा, स्वामी समर्थ सहित येवला, सिन्नर, बागलान, इगापुरी, निफ़ाद और नंदगाँव के 30 से अधिक निजी अस्पतालों को अधिग्रहित किया गया है।
उन्होंने बताया कि वर्तमान में औसत बैड की उपलब्धता 30 से 40 के बीच है। ऑक्सीजन, वेंटिलेटर के साथ निर्मित किया जा रहा है। इनमें से कुछ को चालू कर दिया गया है और कुछ स्थानों पर ऑक्सीजन पाइपलाइन का काम अपने अंतिम चरण में चल रहा है।
उप्रेती, यामिनी
वार्ता
image