Friday, Mar 29 2024 | Time 14:58 Hrs(IST)
image
राज्य » गुजरात / महाराष्ट्र


नासिक में कोरोना वायरस संक्रमण के 45 नये संदिग्ध

नासिक में कोरोना वायरस संक्रमण के  45 नये संदिग्ध

नासिक, 09 अप्रैल (वार्ता) महाराष्ट्र के नासिक जिले में 45 नये संदिग्ध कोरोना वायरस के मरीज भर्ती हुए हैं जिनमें से 10 नासिक शहर में भर्ती हैं और 35 संदिग्ध गुरुवार को मालेगांव के सामान्य अस्पताल में भर्ती कराये गए।

नासिक में अब कुल 89 संदिग्ध कोरोना मरीज हैं। छह कोरोना प्रभावित रोगियों का इलाज नासिक और मालेगांव अस्पताल में किया गया।

जिला चिकित्सा अधिकारी की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार मालेगांव में पांच मरीजों की रिपोर्ट सकारात्मक आई, उनमें से एक मरीज को संदिग्ध रोगियों के रूप में भर्ती कराया गया था जिसकी बुधवार को मालेगांव अस्पताल में मौत हो गई लेकिन बुधवार रात उसकी रिपोर्ट सकारात्मक पायी गयी।

जिले में 45 नए संदिग्ध कोरोना वायरस के मरीज भर्ती हुए हैं जबकि बुधवार तक कुल 51 संदिग्ध रोगियों को भर्ती किया गया था| नासिक जिले के सिविल अस्पताल और मालेगांव के सामान्य अस्पताल में भर्ती छह मरीजों समेत आज संदिग्ध रोगियों की कुल संख्या बढ़कर 96 हो गयी है जबकि एक कोरोना पॉजिटिव मरीज की बुधवार को मालेगांव में मृत्यु हो गई।

अभी भी 370 लोगों के नमूने परीक्षण के लिए प्रयोगशाला भेजे गए हैं। 273 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आयी हैं जबकि सात लोगों की रिपोर्ट सकारात्मक मिलीं। कुल 90 लोगों की रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।

त्रिपाठी.श्रवण

वार्ता

image