Friday, Mar 29 2024 | Time 14:08 Hrs(IST)
image
बिजनेस


निसान ने लाँच की नयी किक्स , कीमत 9.55 लाख रुपये से शुरू

निसान ने लाँच की नयी किक्स , कीमत 9.55 लाख रुपये से शुरू

नयी दिल्ली 22 जनवरी (वार्ता) प्रीमियम वर्ग के यात्री वाहन बनाने वाली कंपनी निसान इंडिया ने भारतीय बाजार में अपनी नयी कार किक्स लाँच करने की घोषणा की है, जिसकी शुरूआती कीमत 9.55 लाख रुपये है।

निसान इंडिया के अध्यक्ष थॉमस कुहेल ने आज यहां इस नये वाहन को लाँच करते हुये कहा कि वैश्विक स्तर के उत्पादों को भारतीय बाजार में लाने की प्रतिबद्धता के तहत किक्स को लाँच किया गया है। भारतीय आर एंड डी टीम ने जापान, अमेरिका और ब्राजील की टीमों के साथ सहयोग से किक्स को विकसित किया है।

उन्होंने कहा कि युवाओं को लक्षित कर इस वाहन काे डिजाइन किया गया है और इसमें सुरक्षा और आराम पर ध्यान दिया गया है। इसके डीजल और पेट्रोल दोनों मॉडल उतारे गये हैं। 1.5 एच 4 के पेट्रोल इंजन वाली किक्स में पांच स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन है। पेट्रोल इंजन वाहन 14.23 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है। इसी तरह से 1.5 के 9 के डीसीआई डीजल इंजन में छह स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन है और यह 20.45 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है।

उन्हाेंने कहा कि इसमें अत्याधुनिक इंफोटेंमेंट सिस्टम भी लगाया गया है जिसमें एंड्रायड ऑटो और ऐपल कार प्ले है। इसमें स्मार्टवॉच से भी कनेक्टिविटी की सुविधा दी गयी है।

श्री कुहेल ने कहा कि पेट्रोल इंजन में दो मॉडल उतारे गये हैं जिनमें एक्स एल की कीमत 9.55 लाख रुपये और एक्स वी की कीमत 10.95 लाख रुपये है। इसी तरह से डीजल इंजन में चार मॉडल उतारे गये हैं जिनमें एक्स एल की कीमत 10.85 लाख रुपये, एक्स वी 12.49 लाख रुपये, एक्सवी प्रीमियम की कीमत 13.65 लाख रुपये और एक्स पी प्रीमियम प्लस की कीमत 14.65 लाख रुपये है।

More News
रुपया आठ पैसे लुढ़का

रुपया आठ पैसे लुढ़का

28 Mar 2024 | 9:12 PM

मुंबई 28 मार्च (वार्ता) अमेरिकी फेडरल रिजर्व के ब्याज दरों में कटौती करने में कोई जल्दबाजी नहीं होने के बयान से दुनिया की प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले डॉलर के मजबूत होने से आज अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में रुपया आठ पैसे लुढ़ककर 83.42 रुपये प्रति डॉलर रह गया।

see more..
होण्डा ने  घरेलू बाजार में बेचे 6 करोड़ दोपहिया वाहन

होण्डा ने घरेलू बाजार में बेचे 6 करोड़ दोपहिया वाहन

28 Mar 2024 | 7:58 PM

नयी दिल्ली 28 मार्च (वार्ता) दोपहिया वाहन निर्माता होण्डा मोटरसाइकिल एण्ड स्कूटर इंडिया (एचएमएसआई) ने भारतीय परिचालन शुरू करने से लेकर अब तक 6 करोड़ दोपहिया वाहन घरेलू बाजार में बेचने की आज घोषणा की।

see more..
एनएचपीसी को  जेबीआईसी से मिलेगा 20 अरब येन का ऋण

एनएचपीसी को जेबीआईसी से मिलेगा 20 अरब येन का ऋण

28 Mar 2024 | 7:48 PM

नयी दिल्ली 28 मार्च (वार्ता) जलविद्युत कंपनी एनएचपीसी लिमिटेड ने सीपीएसई 1000 मेगावाट योजना के अंतर्गत विकसित की जा रही 300 मेगावाट की सौर ऊर्जा परियोजना,बीकानेर सहित नवीकरणीय परियोजना के क्रियान्वयन हेतु जापान बैंक फॉर इंटरनेशनल कोऑपरेशन (जेबीआईसी), जापान से 20 अरब येन का विदेशी मुद्रा ऋण प्राप्त किया है।

see more..
image