Saturday, Apr 20 2024 | Time 17:14 Hrs(IST)
image
दुनिया


नए करार के लिए रुस जा सकते हैं मादुरो : जॉर्ज

नए करार के लिए रुस जा सकते हैं मादुरो : जॉर्ज

संयुक्त राष्ट्र, 18 जुलाई (स्पूतनिक) वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो इस वर्ष नए करार के लिए रुस की यात्रा कर सकते हैं। वेनेजुएला के विदेश मंत्री जॉर्ज अरिएजा ने इसकी जानकारी दी।

श्री जॉर्ज ने संयुक्त राष्ट्र में पत्रकारों से बातचीत में कहा, “रुस हमारे लिए काफी महत्वपूर्ण है और हम रुस के प्रतिनिधिमंडल का स्वागत करने और अपने प्रतिनिधिमंडल को रुस भेजने के लिए तैयार हैं। इस वर्ष कभी भी राष्ट्रपति मादुरो नए करार करने के लिए रुस की यात्रा कर सकते हैं।”

श्री जॉर्ज ने कहा, “रुस हमारे लिए विभिन्न क्षेत्रों में काफी महत्वपूर्ण साझेदार है और राष्ट्रपति पुतिन के साथ कई मुद्दों पर हमें सार्थक चर्चा करनी है। हम रुस के साथ संपर्क में है और सही वक्त आने पर कूटनीतिक दिशा के बारे में बताएंगे।”

गौरतलब है कि इस वर्ष जनवरी में अमेरिका समर्थित विपक्षी नेता जुआन गुएदो के खुद को अंतरिम राष्ट्रपति घोषित करने के बाद वहां राजनीतिक अस्थिरता आ गई थी।

 

image