Friday, Mar 29 2024 | Time 02:23 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


नकाबपोश बदमाशों ने पेट्रोल पंप कर्मचारियों को घायल कर साढ़े नौ लाख लूटे

श्रीगंगानगर 20 अक्टूबर (वार्ता) राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले में लालगढ़ जाटान थाना क्षेत्र में बुधरवाली गांव में आज दो नकाबपोश बदमाशों ने मोटरसाइकिल पर जा रहे दो पेट्रोल पंपों के कर्मचारियों पर हमला कर नौ लाख 40 हजार रुपए लूट लिए।
घटना की सूचना के बाद सादुलशहर और लालगढ़ जाटान थाना क्षेत्रों में नाकाबंदी करवा दी गई। निकट पंजाब के पुलिस थानों को भी सतर्क किया गया। दिनदहाड़े लूट की घटना होने से इस ग्रामीण क्षेत्र में सनसनी फैल गई। श्रीगंगानगर से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सहीराम बिश्नोई कार्यवाहक और पुलिस उप अधीक्षक (ग्रामीण) ओमप्रकाश चैधरी घटनास्थल पर पहुंचे।
पुलिस के अनुसार सादुलशहर तहसील क्षेत्र के गांव मोरजंड खरी निवासी सरदूलाराम गोदारा के दो पेट्रोल पंप पंजाब के समीपवर्ती गुमजाल और वरियामखेड़ा गांव में हैं। दोनों पेट्रोल पंपों पर कल हुई बिक्री के नौ लाख 40 हजार लेकर सेल्समैन सुभाष पूनिया और महेंद्रसिंह दोपहर करीब 11 बजे मोटरसाइकिल पर लेकर सादुलशहर बैंक में जमा करवाने रवाना हुए थे। राजस्थान-पंजाब सीमा पर स्थित लिंक चैनल के नहर का पुल पार करके सेल्समैन बुधरवाली में रेलवे अंडरपास के समीप पहुंचे थे, तभी दोनों नकाबपोश युवकों ने ओवरटेक करके रोक लिया। लुटेरे युवकों ने सेल्समैनों से नगदी का बैग छीनने की कोशिश की तो उन्होंने विरोध किया। इस पर लुटेरों ने बेसबॉल बैट से हमला कर दिया। दोनों सैल्सेमैनों को घायल करके लुटेरे नगदी का बैग लेकर बुधरवाली से चमारखेड़ा होते पंजाब की तरफ भाग गए। हमले में एक सेल्समैन के सिर में और दूसरे के हाथ पर चोट आई। घटना की सूचना मिलते ही निकट लालगढ़ जाटान थाना पुलिस मौके पर पहुंची। घायलों को लालगढ़ के सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया। लुटेरों को पकड़ने के लिए पूरे इलाके में नाकाबंदी करवाई गई।
सेठी रामसिंह
वार्ता
More News
कांग्रेस प्रत्याशी द्वारा प्रधानमंत्री पर की गई टिप्पणी के खिलाफ चुनाव आयोग में करेंगे शिकायत: धनखड़

कांग्रेस प्रत्याशी द्वारा प्रधानमंत्री पर की गई टिप्पणी के खिलाफ चुनाव आयोग में करेंगे शिकायत: धनखड़

28 Mar 2024 | 10:02 PM

जयपुर, 28 मार्च (वार्ता ) राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) चुनाव प्रबंधन समिति के सह-संयोजक एवं विराटनगर विधायक कुलदीप धनखड़ ने अजमेर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी रामचंद्र चौधरी द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी करने की कड़ी निंदा करते हुए कहा है कि इसके खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई जाएगी।

see more..
image