Friday, Mar 29 2024 | Time 06:18 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


नकल करने से रोकने पर छात्र और उसके पिता ने शिक्षक पर किया हमला

शिवपुरी, 21 जनवरी (वार्ता) मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले के पिछोर अनुविभाग के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में कक्षा 10 की प्री बोर्ड परीक्षा में एक छात्र को नकल करने से रोकने पर छात्र और उसके पिता ने लाठी एवं धारदार हथियार से अतिथि शिक्षक पर हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया।
पुलिस सूत्रों ने आज बताया कि पिछोर अनुविभाग के गणेश खेड़ा में स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में कल कक्षा 10वीं की प्री बोर्ड परीक्षा चल रही थी। विद्यालय में परीक्षा दे रहे छात्र कृष्ण रजक को नकल करते देख अतिथि शिक्षक प्रागीलाल मौर्य ने रोका। इसके बाद छात्र ने अभद्रता करते हुए अपनी कॉपी फाड़ दी और अपने घर चला गया। घटना के कुछ देर बाद वह अपने पिता बबली रजक के साथ विद्यालय आया और श्री मौर्य पर लाठी एवं धारदार हथियार से हमला कर दिया। इस हमले में घायल हुए शिक्षक को उपचार के लिए के खोड कस्बे के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया।
इस मामले में पुलिस ने प्रकरण दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
सं विश्वकर्मा
वार्ता
image