Friday, Apr 26 2024 | Time 03:29 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


नवीनगर परियोजना की तीसरी इकाई से उत्पादन शुरू

नवीनगर परियोजना की तीसरी इकाई से उत्पादन शुरू

औरंगाबाद, 20 फरवरी (वार्ता) एनटीपीसी लिमिटेड और भारतीय रेलवे के संयुक्त उपक्रम भारतीय रेल बिजली कंपनी के औरंगाबाद में नवीनगर स्थित सुपर थर्मल पावर परियोजना की तीसरी इकाई से आज विधिवत बिजली उत्पादन शुरू हो गया।

केंद्रीय विद्युत नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा राज्य मंत्री राजकुमार सिंह ने आज यहां आयोजित समारोह में औपचारिक उद्घाटन करने के बाद आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि तीसरी इकाई में उत्पादन आरंभ हो जाने से इस परियोजना की विद्युत उत्पादन क्षमता बढ़कर 750 मेगावाट हो गई। उन्होंने कहा कि इस परियोजना में चार इकाईयों का निर्माण 8000 करोड़ रुपये की लागत से कराया जा रहा है। यह परियोजना इलाके के विकास में मील का पत्थर साबित होगा।

श्री सिंह ने तीसरी यूनिट से वाणिज्यिक उत्पादन का उद्घाटन करने के साथ ही परियोजना परिसर में नवनिर्मित अस्पताल भवन एवं विद्यालय का भी शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने परियोजना परिसर में वृक्षारोपण कर लोगों को पर्यावरण के प्रति सजग रहने का भी संदेश दिया।

सं.सतीश

वार्ता

image