Thursday, Apr 25 2024 | Time 17:41 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


नवनियुक्त 28 अपर न्यायाधीशों को गुरूवार को नाईक दिलाएंगे शपथ

नवनियुक्त 28 अपर न्यायाधीशों  को गुरूवार को नाईक दिलाएंगे शपथ

प्रयागराज,21 नवम्बर (वार्ता) इलाहाबाद उच्च न्यायालय के नए 28 अपर न्यायाधीशों को राज्यपाल राम नाईक गुरूवार को शपथ दिलायेंगे। इसके बाद उच्च न्यायालय में न्यायमूर्तियों की संख्या 110 हो जायेगी।

श्री नाईक सभी 28 अपर न्यायमूर्तियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलायेंगे। समारोह में उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति गोविन्द माथुर समेत तमाम न्यायमूर्ति भी मौजूद होंगे। शपथ ग्रहण समारोह दोपहर 1.30 बजे से 3.30 बजे के बीच उच्च न्यायालय में बने भव्य पंडाल में होगा।

केन्द्रीय विधि मंत्रालय ने 17 नवम्बर को इस संबंध में अधिसूचना जारी की थी। जिसमें 15 अधिवक्ता और 13 न्यायिक सेवा के जिला न्यायाधीश शामिल हैं।

उच्चतम न्यायालय कोलेजियम ने 17 वकीलों एवं 13 जिला न्यायाधीशों की नियुक्ति की संस्तुत्ति की थी। जिसमें केंद्र सरकार ने दो वकीलों के नाम रोक लिए और 15 नामों पर सहमति जताते हुए हरी झंडी दी थी। अधिवक्ता कोटे से नवनियुक्त अपर न्यायमूर्तियों में प्रकाश पाडिया, आलोक माथुर, पंकज भाटिया, सौरभ लावनिया, विवेक वर्मा, संजय कुमार सिंह, पीयूष अग्रवाल, सौरभ श्याम शमशेरी, जसप्रीत सिंह, राजीव सिंह, मंजू रानी चौहान, करुणेश सिंह पवार, डा. योगेंद्र कुमार श्रीवास्तव, मनीष माथुर, रोहित रंजन अग्रवाल शामिल हैं।

इसके अलावा रामकृष्ण गौतम, उमेश कुमार, प्रदीप कुमार श्रीवास्तव, अनिल कुमार नवम, राजेंद्र कुमार चतुर्थ, मोहम्मद फैज आलम खां, विकास कुमार श्रीवास्तव, वीरेंद्र कुमार श्रीवास्तव, सुरेश कुमार गुप्ता, सुश्री घँडिकोटा श्रीदेवी, नरेंद्र कुमार जौहरी, राजवीर सिंह व अजित सिंह जिला न्यायाधीश कोटे से अपर न्यायाधीश बनाए गए हैं।

More News
जनता की संपत्ति हड़पने से पहले विपक्ष का मोदी से निपटना पड़ेगा: मोदी

जनता की संपत्ति हड़पने से पहले विपक्ष का मोदी से निपटना पड़ेगा: मोदी

25 Apr 2024 | 5:08 PM

आगरा, 25 अप्रैल (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस और इंडिया समूह पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि ये लोग जनता की संपत्ति हड़पने की साजिश रच रहे हैं। उनकी योजना है कि विरासत टैक्स लगाकर जनता की आधी संपत्ति पर कब्जा कर लिया जाए। ऐसा कोई भी पाप करने से पहले उनको मोदी से निपटना पड़ेगा।

see more..
image