Friday, Mar 29 2024 | Time 18:37 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


नशा भ्रष्ट प्रशानिक तंत्र एवं राजनीतिक काली भेड़ो की देन: सरीन

मोगा 26 जून(वार्ता) मोगा में जिला अध्यक्ष राहुल गर्ग की अध्यक्षता में भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) ने अंतरराष्ट्रीय नशा विरोधी दिवस पर बुधवार को जिला उपायुक्त संदीप हंस को मांग पत्र दिया।
इस अवसर पर मोगा के प्रभारी एडवोकेट अशोक सरीन हिक्की ने पंजाब में फैल चुके नशे के कारोबार पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि पंजाब में नशा तस्करों, भ्रष्ट प्रशासनिक अधिकारियों तथा नेताओ में नूरा कुश्ती का खेल चल रहा है। उन्होंने कहा कि पंजाब में नशा के कारोबार में तस्करों, पुलिस अधिकारियों तथा नेताओ की मिलीभगत जगजाहिर है। और यह राज्य सरकार की गैर-जिम्मेदाराना रवैये को दर्शाता है। उन्होंने कहा पंजाब में सत्ताधारी नेता तथा प्रशासनिक अधिकारी युवाओं की जिंदगी को बचाने की लड़ाई लड़ने में नैतिक जिम्मेवारी लेने की बजाए कमजोर इच्छाशक्ति के चलते नौजवानों को अंधकार की तरफ धकेल रहे हैं तथा अपनी सुख सुविधाओं को बरकरार रखने की लड़ाई लड़ रहे हैं।
जिला अध्यक्ष गर्ग ने कहा कि विधानसभा चुनावों के जितने के लिए कांग्रेस ने झूठे वादे कर राज्य के युवाओं तथा किसानों के साथ धोखा किया है।
ठाकुर, संतोष
वार्ता
image