Thursday, Apr 25 2024 | Time 21:00 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


नशीली गोलियों की सप्लाई करने वाली युवती गिरफ्तार

श्रीगंगानगर 27 जून (वार्ता)राजस्थान में श्रीगंगानगर जिले के चूनावढ थाना क्षेत्र में पुलिस ने नशीली गोलियां सप्लाई करने के आरोप में एक युवती को गिरफ्तार किया है।
थाना प्रभारी परमेश्वर सुथार ने बताया कि हनुमानगढ जंक्शन में वार्ड नंबर दस की निवासी कोमल सिंधी (32) के खिलाफ नशीली गोलियां बेचने की सूचना पर पुलिस ने उसके मकान पर दबिश देकर तलाशी ली। तलाशी में करीब एक लाख साठ हजार रूपये की नशीली गोलियों एवं कैप्सूलोंं की एक बड़ी खेप बरामद हुई। पुलिस ने कोमल सिंधी को गिरफ्तार कर आज न्यायालय मे पेश किया।
पुलिस के अनुसार गत छह जनवरी को लालगढ़ जाटान थाना पुलिस ने एक पिकअप में अवैध रूप से एक लाख 59000 नशीली गोलियां तथा कैप्सूल ले जाते हुए सादुलशहर के पतली गांव निवासी रणजीत सिंह को गिरफ्तार किया था। रणजीतसिंह ने पुलिस पूछताछ में खुलासा किया कि वह नशीली दवाओं की यह खेप हनुमानगढ़ जंक्शन निवासी कोमल सिंधी से लेकर आया था।
गौरतलब है कि श्रीगंगानगर जिले में संभवत यह पहला मामला है जिसमें अवैध नशीली दवाइयों की बरामदगी में लिप्त कोई महिला पकड़ी गई हो। हालांकि पुलिस अफीम, स्मैक, पोस्त और शराब आदि नशीले पदार्थ अवैध रूप से रखने व सप्लाई करने के आरोप में महिलाओं को भी पकड़ती रहती है, लेकिन मेडिकेटेड नशे के प्रकरण में किसी युवती के लिप्त होने का यह पहला मामला है।
सेठी रामसिंह
वार्ता
More News
दूसरे चरण में बिरला, गहलोत, वसुंधरा, शेखावत सहित कई नेताओं की दांव पर लगी राजनीतिक प्रतिष्ठा

दूसरे चरण में बिरला, गहलोत, वसुंधरा, शेखावत सहित कई नेताओं की दांव पर लगी राजनीतिक प्रतिष्ठा

25 Apr 2024 | 7:46 PM

जयपुर 25 अप्रैल (वार्ता) राजस्थान में लोकसभा आम चुनाव-2024 के द्वितीय चरण में 13 लोकसभा क्षेत्रों में शुक्रवार को होने वाले चुनाव में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एवं वसुंधरा राजे, केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत एवं कैलाश चौधरी, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद सी पी जोशी एवं पूर्व विधानसभा अध्यक्ष डा सी पी जोशी सहित कई नेताओं की राजनीतिक प्रतिष्ठा दांव पर लगी हैं।

see more..
गुप्ता ने मतदाताओं से अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने की अपील की

गुप्ता ने मतदाताओं से अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने की अपील की

25 Apr 2024 | 7:00 PM

टोंक, 25 अप्रैल (वार्ता) राजस्थान के मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने मतदाताओं से शुक्रवार को होने वाले लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान के लिए अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने की अपील की हैं।

see more..
image