Thursday, Apr 25 2024 | Time 12:55 Hrs(IST)
image
बिजनेस


पैकेजिंग वेस्‍ट मैनेजमेंट वेंचर लॉन्‍च, होगा एक हजार करोड़ का निवेश

नयी दिल्ली 19 सितंबर (वार्ता) देश में प्‍लास्टिक के कचरे को लेकर बढ़ती चिंता को दूर करने के लिये उपभोक्ता उत्पाद क्षेत्र की 31 प्रमुख कंपनियां ने मिलकर एशिया का सबसे बड़ा अपने तरह का अनूठा वेंचर लॉन्‍च करने की घोषणा की है जिसमें एक हजार करोड़ रुपये का निवेश किया जायेगा।
निर्माताओं के नेतृत्‍व और उनके स्‍वामित्‍व वाला यह वेंचर देश में सामान्‍य प्‍लास्टिक सर्कुलर इकोनॉमी तैयार करने के लिये किया जा रहा है। पेप्सिको इंडिया के अध्यक्ष अहमद अलशेख, कोका कोला इंडिया एवं साउथ वेस्ट एशिया के अध्यक्ष टी कृष्णकुमार और बिस्लरी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एंजेलो जॉर्ज ने उपभोक्ता उत्पाद बनाने वाली प्रमुख कंपनियों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में ‘करो संभव- क्‍लोजिंग मटेरियल लूप्‍स’ वेंचर को लॉन्‍च किया। उन्‍होंने ग्राहकों के इस्‍तेमाल के बाद पैकेजिंग के कलेक्‍शन के लिये नेटवर्क बनाने तथा पर्याप्‍त रूप से मटेरियल की रीसाइकलिंग प्रक्रिया के लिये यह वेंचर बनाया है।
इस वेंचर से जुड़ने वाली अन्‍य कंपनियों में डिएगो, पार्ले एग्रो, कैविन केयर, मंजूश्री, रिलायंस इंडस्‍ट्रीज, एससी जॉनसन, आईवीएल-धनसेरी, पर्ल ड्रिंक्‍स, वरुण बेवरेजेस लिमिटेड तथा हिन्‍दुस्‍तान कोका-कोला बेवरेजेस प्राइवेट लिमिटेड और डाबर इंडिया शामिल है। एक्‍शन एलाएंस फॉर रीसाइक्लिंग बेवरेज कार्टन्‍स भी इस वेंचर को सहयोग कर रहा है।
इस वेंचर को ‘पैकेजिंग एसोसिएशन फॉर क्‍लीन एन्‍वॉयरमेंट (पेस) ने पिछले एक सालों में तैयार किया है। उनका लक्ष्‍य एक परिवर्तनकारी प्रणाली तैयार करना है जिससे कि समावेशन, नीति, पारदर्शिता, बेहतर प्रशासन और कचरे का पता लगाने में सक्षम हो पायें।
इस वेंचर की योजना पूरे देश में 125 मटेरियल रिकवरी फेसिलटी का नेटवर्क तैयार करना है जो अगले 3 सालों में 2500 एग्रीगेटर्स के साथ मिलकर काम करेंगे। अलग-अलग चरणों में इस परियोजना को और गति दी जायेगी।
शेखर
वार्ता
More News
एनटीपीसी ने स्कोप बिज़नेस क्विज़ प्रतियोगिता जीती

एनटीपीसी ने स्कोप बिज़नेस क्विज़ प्रतियोगिता जीती

24 Apr 2024 | 11:30 PM

नयी दिल्ली, 24 अप्रैल (वार्ता) सरकारी क्षेत्र के विद्युत उत्पादक उपक्रम (नेशनल थर्मल पावर कॉर्पोरेशन)एनटीपीसी ने कहा है कि उसे सार्वजनिक उपक्रमों के मंच स्कोप की प्रतिष्ठित स्कोप बिज़नेस क्विज़ बोनांज़ा में शानदार जीत मिली है। इस प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन सार्वजनिक उपक्रम दिवस समारोह के अंतर्गत आयोजित किया जाता है।

see more..
एक्सिस बैंक को अंतिम तिमाही में 7130 करोड़ रुपये शुद्ध लाभ

एक्सिस बैंक को अंतिम तिमाही में 7130 करोड़ रुपये शुद्ध लाभ

24 Apr 2024 | 11:28 PM

नयी दिल्ली 24 अप्रैल (वार्ता) निजी क्षेत्र के एक्सिस बैंक ने गुरुवार को मार्च 2024 तिमाही के लिए 7,129.67 करोड़ रुपये का एकल शुद्ध लाभ दर्ज किया, जबकि मार्च 2023 को समाप्त तिमाही में 5,728,42 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था।

see more..
कोटक महिंद्रा बैंक के ऑनलाइन नये ग्राहक जोड़ने और क्रेडिट कार्ड जारी करने पर रोक

कोटक महिंद्रा बैंक के ऑनलाइन नये ग्राहक जोड़ने और क्रेडिट कार्ड जारी करने पर रोक

24 Apr 2024 | 10:00 PM

मुंबई, 24 अप्रैल (वार्ता) भारतीय रिजर्व बैंक ने सूचना प्रौद्योगिकी संबंधी खामियों को दूर करने में लगातार विफलता का हवाला देते हुए बुधवार को निजी क्षेत्र के कोटक महिंद्रा बैंक को तत्काल प्रभाव से अपने ऑनलाइन और मोबाइल बैंकिंग चैनलों के माध्यम से नए ग्राहकों को जोड़ने और नए क्रेडिट कार्ड जारी करने से रोक दिया।

see more..
रुपया एक पैसे फिसला

रुपया एक पैसे फिसला

24 Apr 2024 | 9:56 PM

मुंबई 24 अप्रैल (वार्ता) आयातकों एवं बैंकरों की लिवाली से आज अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में रुपया एक पैसे फिसलकर 83.33 रुपये प्रति डॉलर रह गया।

see more..
image