Wednesday, Apr 24 2024 | Time 03:27 Hrs(IST)
image
खेल


पाकिस्तान को एकतरफा अंदाज में 119 रन से हरा कर ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल में

पाकिस्तान को एकतरफा अंदाज में 119 रन से हरा कर ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल में

एंटीगुआ, 29 जनवरी (वार्ता) शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों के शानदार प्रदर्शन और गेंदबाजों की घातक गेंदबाजी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया की अंडर-19 क्रिकेट टीम ने शुक्रवार को यहां क्वार्टर फाइनल मैच में पाकिस्तान को एकतरफा अंदाज में 119 रन से हरा कर आईसीसी अंडर-19 विश्व 2022 के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया, जहां उसका दो फरवरी को आज भारत और बंगलादेश के बीच दूसरे क्वार्टर फाइनल मैच के विजेता से मुकाबला होगा।

पाकिस्तान ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया, लेकिन वह ऑस्ट्रेलिया को 50 ओवर में सात विकेट पर 276 रनों का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाने से नहीं रोक पाया, जबकि जवाब में खुद 35.1 ओवर में ही महज 157 रन पर ढेर हो गया। ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को सस्ते में निपटाते हुए चौथा खिताब जीतने की ओर एक और कदम बढ़ाया।

इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों की शानदार पारियों की बदौलत मजबूत स्कोर बनाया। सलामी बल्लेबाजों कैम्पबेल केलावे और टीग विली के बीच पहले विकेट के लिए 86 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी हुई, जिसने अच्छे स्कोर की नींव रखी। 86 के स्कोर पर पहला विकेट गिरने के बाद बल्लेबाजी करने आए कोरी मिलर ने फिर टीग के साथ दूसरे विकेट के लिए इससे भी बड़ी साझेदारी की। दोनों ने मिल कर 101 रन जोड़े। केलावे ने चार चौकों और एक छक्के की मदद से 63 गेंदों पर 47, टीग ने आठ चौकों के सहारे 97 गेंदों पर 71, मिलर ने पांच चौकों और एक छक्के की बदौलत 75 गेंदों पर 64 और कप्तान कूपर कोनोली ने चार चौकों की मदद से 25 गेंदों पर 33 रन बनाए।

दूसरी ओर पाकिस्तान को खराब शुरुआत मिली। 27 के स्कोर पर उसके दो विकेट गिर गिए, जिससे वह दबाव में आया और फिर वापसी न सका। निचले क्रम के बल्लेबाज मेहरान मुमताज ने तीन चौकों और दो छक्कों के सहारे 19 गेंदों पर सर्वाधिक 29 रन बनाए, जबकि शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों अब्दुल फसीह और इरफान खान ने क्रमश: 44 गेंदों पर 28 और 42 गेंदों पर 27 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया की ओर से लेग स्पिनर विलियम साल्जमान ने घातक गेंदबाजी करते हुए 8.1 ओवर में 37 रन देकर सर्वाधिक तीन, टॉम व्हिटनी और जैक सिनफील्ड ने दो-दो तथा जैक निस्बेट और ऐडन काहिल ने एक-एक विकेट लिया। टीग विली को शानदार पारी के लिए ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया।

उल्लेखनीय है कि ऑस्ट्रेलिया आईसीसी पुरुष अंडर-19 विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली तीसरी टीम बनी है। इससे पहले इंग्लैंड और अफगानिस्तान ने अपने-अपने क्वार्टर फाइनल मैच जीत कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया था। भारत भी आज सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर सकता हैै, अगर वह आज गत विजेता बंगलादेश को हरा देता है तो।

दिनेश

वार्ता

More News
लखनऊ सुपर जायंट्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को छह विकेट से हराया

लखनऊ सुपर जायंट्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को छह विकेट से हराया

23 Apr 2024 | 11:47 PM

चेन्नई 23 अप्रैल (वार्ता) मार्कस स्टॉयनिस नाबाद (124) और निकोलस पूरन (34) रनों की शानदार पारियों की मदद से लखनऊ सुपर जायंट्स ने मंगलवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 39वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को छह विकेट से हरा दिया है।

see more..
चेन्नई सुपर किंग्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को दिया 211 रनों का लक्ष्य

चेन्नई सुपर किंग्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को दिया 211 रनों का लक्ष्य

23 Apr 2024 | 9:50 PM

चेन्नई 23 अप्रैल (वार्ता) ऋतुराज गायकवाड़ नाबाद (108) की शतकीय और शिवम दुबे (66) रनों की अर्धशतकीय आतिशी पारियों के दम पर चेन्नई सुपर किंग्स ने मंगलवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 39वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स को जीत के लिए 211 रनों का लक्ष्य दिया है।

see more..
image