Friday, Apr 19 2024 | Time 16:07 Hrs(IST)
image
दुनिया


पाकिस्तान टिड्डों के खात्मे के लिए भारत से मंगा सकता है कीटनाशक

इस्लामाबाद 17 फरवरी (वार्ता) पिछले साल अगस्त में अनुच्छेद 370 और 35ए निरस्त होने के बाद भारत से सभी कूटनीतिक और व्यापारिक संबंध खत्म करने वाला पाकिस्तान इस समय टिड्डों के हमले से बेहाल है और इस मुश्किल से निपटने के लिए पड़ोसी देश से कीटनाशक मंगाने पर विचार कर रहा है ।
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की मंगलवार बैठक होगी जिसमें में टिड्डों से निपटने के लिए भारत से कीटनाशक के आयात को मंजूरी दी जा सकती है। टिड्डों से निपटने की रणनीति तय करने के लिए दोनों देशों के बीच पांच दौर की बातचीत भी हो चुकी है।
वर्तमान में पाकिस्तान में मंहगाई चरम पर है और खाद्य पदार्थों विशेषकर आटा और चीनी के दाम आसमान पर हैं और पिछड़े और गरीब तबकों के सामने भुखमरी के हालात हैं ।
गौरतलब है कि 2019 में टिड्डों के दलों ने रबी फसलों पर 20 साल बाद सबसे भीषण हमला किया है और फसल को काफी नुकसान पहुंचाया है। पाकिस्तान में गेहूं के दाम पहले ही आसमान पर हैं और ऐसे में टिड्डोंं के हमले से स्थिति और खराब होने की आशंका है। पाकिस्तान में हजारों एकड़ की फसल बर्बाद हो गई।
पाकिस्तान में खासा नुकसान पहुंचाने के बाद टिड्डों के दल ने पड़ोसी देश की लगी भारतीय सीमा पार में भी प्रवेश किया लेकिन अत्याधुनिक तकनीकी और जमीनी स्तर पर विभिन्न एजेंसियों के बीच बेहतर समन्वय के बल पर भारत इन्हें सीमावर्ती जिलों में ही रोकने में सफल रहा और टिड्डों के भारत के अंदरूनी इलाके में प्रवेश नहीं कर पाये। समय रहते भारत में इन्हें नहीं रोका जाता, तो वे बंगलादेश तक सारी फसलों को चट कर सकती थे। पाकिस्तान के लिए समस्या यह है कि वह खाद्यान्न की कमी की पहले जूझ रहा है। टिड्डों के आक्रमण के बाद रबी की फसलें बर्बाद होने से वहां हालात बेकाबू होने की प्रबल संभावना बन गई है।
यही कारण है कि टिड्डों की समस्या को लेकर पाकिस्तान को राष्ट्रीय आपदा घोषित करनी पड़ी। गेंहू की कमी और उसकी बढ़ती कीमतों से निपटने के लिए पाकिस्तान तीन लाख टन गेंहू का आयात कर रहा है।
उधर वैज्ञानिकों ने इस साल जून में पिछले साल से भी कहीं अधिक संख्या में टिड्डों के आक्रमण की आशंका जताई है, जिससे निपटने में पाकिस्तान खुद को बेबस पा रहा है और अब इस समस्या से निपटने के लिए उसकी नजर भारत पर है।
इससे पहले भी पाकिस्तान ने भारत से मदद की गुहार लगाते हुए जीवनरक्षक दवाओं का आयात किया था।
संजय.मिश्रा
वार्ता
More News
ईरान के अधिकारी ने इजरायली हमलों का किया खंडन

ईरान के अधिकारी ने इजरायली हमलों का किया खंडन

19 Apr 2024 | 3:43 PM

तेहरान, 19 अप्रैल (वार्ता) ईरान के एक अधिकारी ने शुक्रवार को इजरायल की ओर से किये गये हमलों का खंडन किया है। अधिकारी ने कहा कि ईरान के खिलाफ कोई मिसाइल हमला नहीं किया गया है।

see more..
कराची में आत्मघाती हमला, पांच जपानी नागरिक बाल-बाल बचे

कराची में आत्मघाती हमला, पांच जपानी नागरिक बाल-बाल बचे

19 Apr 2024 | 3:39 PM

कराची, 19 अप्रैल (वार्ता) पाकिस्तान के कराची शहर के लांधी इलाके में जापानी नागरिकों को ले जा रही गाड़ी पर आत्मघाती हमला किया गया। इस हमले में पांच जापानी नागरिक बाल-बाल बच गए हैं, लेकिन उन्हें घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती किया गया है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

see more..
यूएई में रिकॉर्ड तोड़ बारिश , फिलीपीेंस के तीन नागरिकों की मौत

यूएई में रिकॉर्ड तोड़ बारिश , फिलीपीेंस के तीन नागरिकों की मौत

19 Apr 2024 | 3:33 PM

अबू धाबी, 19 अप्रैल (वार्ता) संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में इस सप्ताह रिकॉर्ड तोड़ बारिश के कारण दुबई में काम करने वाले फिलीपीेंस के तीन नागरिकों की मौत हो गयी है।

see more..
रुस में लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त

रुस में लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त

19 Apr 2024 | 1:22 PM

मॉस्को, 19 अप्रैल (वार्ता) रूस की वायुसेना का एक लड़ाकू विमान टीयू-22एम3 दुर्घटनाग्रस्त हो गया है।

see more..
ईरान के तेहरान, इस्फहान, शिराज की उड़ानें रद्द

ईरान के तेहरान, इस्फहान, शिराज की उड़ानें रद्द

19 Apr 2024 | 1:14 PM

तेहरान, 19 अप्रैल (वार्ता) ईरान की राजधानी तेहरान तथा इस्फहान और शिराज शहरों की उड़ानें अनिश्चित काल के लिए रद्द कर दी गयी हैं।

see more..
image