Friday, Mar 29 2024 | Time 11:43 Hrs(IST)
image
राज्य » जम्मू-कश्मीर


पाकिस्तान ने कुपवाड़ा में किया संघर्ष विराम उल्लघंन

पाकिस्तान ने कुपवाड़ा में किया संघर्ष विराम उल्लघंन

श्रीनगर 23 फरवरी (वार्ता) जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा के नजदीक कुपवाड़ा जिले में पाकिस्तानी सेना ने अग्रिम चौकियों पर बिना किसी उकसावे के गोलीबारी कर संघर्ष विराम का उल्लघंन किया है। आधिकारिक सूत्रों ने रविवार को यह जानकारी दी।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि पाकिस्तानी सेना ने बिना किसी उकसावे के कुपवाड़ा जिले में नियंत्रण रेखा के नजदीक तंगधार और केरन सेक्टर की अग्रिम चौकियों काे निशाना बना कर शनिवार शाम को स्वचालित हथियारों से गोलीबारी कर संघर्ष विराम का उल्लघंन किया।

उन्होंने बताया कि अपराह्न चार बजे से रात साढ़े ग्यारह बजे तक हुयी गोलीबारी का भारतीय सेना माकूल जवाब दिया है। सूत्रों ने बताया कि पाकिस्तान की तरफ से यह गोलीबारी आतंकवादियों को भारत की सीमा में घुसाने के उद्देश्य से की गयी लेकिन पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर से आतंकवादियों की किसी भी हरकत का जवाब देने के लिए सुरक्षा बल सतर्क है। उन्होंने बताया कि सीमा पार इस समय बड़ी संख्या में प्रशिक्षित आतंकवादी भारत की सीमा में घुसने की फिराक में है।

जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह ने आतंकवादियों की इन गतिविधियों को लेकर बुधवार को कहा था कि पाकिस्तान की तरफ से संघर्ष विराम उल्लंघन की घटनाओं में कोई कमी नहीं आई है और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकवादी भारतीय सीमा में घुसपैठ की फिराक में हैं।



उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में अभी भी काफी संख्या में आतंकवादी भारतीय सीमा में घुसपैठ के लिए तैयार हैं लेकिन भारतीय सैनिक भी पूरी तरह सतर्क हैं। वहां पर आतंकवादी अभी भी सक्रिय हैं और पहले सर्दियों के मौसम में सीमा पार आतंकवादी गतिविधियों में काफी कमी आ जाती थी लेकिन पिछले वर्ष की तुलना में इस बार इनमें काफी इजाफा हुआ है।

जतिन जितेन्द्र

वार्ता

More News
उम्मीद है कि अफस्पा हटाने की अपनी प्रतिबद्धता पूरी करेगी  भाजपा: महबूबा

उम्मीद है कि अफस्पा हटाने की अपनी प्रतिबद्धता पूरी करेगी भाजपा: महबूबा

27 Mar 2024 | 6:25 PM

श्रीनगर, 27 मार्च (वार्ता) पूर्व मुख्यमंत्री एवं पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने बुधवार को उम्मीद जताई कि केंद्र की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार जम्मू-कश्मीर में सशस्त्र बल विशेष शक्तियां अधिनियम (अफस्पा) हटाने की अपनी प्रतिबद्धता पूरी करेगी।

see more..
image