Thursday, Apr 25 2024 | Time 00:30 Hrs(IST)
image
दुनिया


पाकिस्तान ने भारत से तनाव खत्म कराने के लिए सं. रा. से लगायी गुहार

इस्लामाबाद, 19 फरवरी (वार्ता) पुलवामा हमले के बाद पाकिस्तान ने भारत के साथ तनाव खत्म कराने के लिए संयुक्त राष्ट्र से तत्काल कदम उठाने की अपील की है।
पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय के अधिकारियों ने बताया कि विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने दोनों देशों के बीच तनाव की खत्म कराने की सहायता की मांग को लेकर संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरस को सोमवार को पत्र लिखा है।
श्री कुरैशी ने अपने पत्र में यह भी संकेत दिया है कि भारत सिंधु जल समझौते काे तोड़ सकता है।
उल्लेखनीय है कि पिछले हफ्ते पुलवामा में आतंकवादी हमले में 44 भारतीय जवानों की मौत के बाद दोनों देशों के बीच काफी तनाव बढ़ गया है। पाकिस्तान में सक्रिय आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने हमले की जिम्मेदारी ली है।
टंडन.श्रवण
वार्ता
image