Thursday, Apr 25 2024 | Time 21:08 Hrs(IST)
image
दुनिया


पाकिस्तान में कोरोना संक्रमितों की संख्या 70000 के करीब

इस्लामाबाद 31 मई (वार्ता) पाकिस्तान में पिछले 24 घंटों के दौरान काेरोना वायरस (कोविड-19) ने और भयावह रूप ले लिया है एवं 3039 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या 70 हजार के करीब पहुंच गयी है तथा इस दौरान 88 लोगों की मौत के बाद मृतकों का आंकड़ा 1483 पहुंच गया है।
पाकिस्तान में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या अभी 69496 है। सिंध प्रांत सर्वाधिक गंभीर रूप से प्रभावित है जहां 27360 लोग संक्रमित हुए हैं जबकि दूसरे स्थान पर पंजाब है जहां 25056 संक्रमित हैं। खैबर पख्तूनख्वाह में 9540, बलूचिस्तान में 4193, इस्लामाबाद में 2418, गिलगित बाल्टिस्तान में 678 तथा पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में 251 संक्रमित हुए हैं।
रेडियो पाकिस्तान के मुताबिक अब तक 25271 लोग इस महामारी से निजात पा चुके हैं। पिछले 24 घंटों के दौरान देश भर में 14972 नमूनों की जांच की गयी।
संजय जितेन्द्र
वार्ता
image