Thursday, Mar 28 2024 | Time 22:41 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


पांच दिवसीय मुक्तिबोध राष्ट्रीय नाट्य समारोह आज से शुरू

रायपुर 13 नवम्बर(वार्ता)छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आज से पांच दिवसीय मुक्तिबोध राष्ट्रीय नाट्य समारोह शुरू हो रहा है।
छत्तीसगढ़ फिल्म एवं विजुअल आर्ट सोसाइटी के अध्यक्ष सुभाष मिश्रा ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि इस नाट्य समारोह का समापन 17 नवम्बर को होगा।इस दिन जनमंच में सुप्रसिद्ध आर्ट डायरेक्ट, रंग निर्देशक जयंत देशमुख और सुप्रसिद्ध रंगकर्मी, मध्यप्रदेश ड्रामा स्कूल के डायरेक्टर आलोक चटर्जी रंगमंच और सिनेमा पर बातचीत करेंगे।
उन्होने बताया कि इस पांच दिवसीय नाट्य समारोह में बहुचर्चित पांच नाटकों की प्रस्तुति होगी। समारोह के पहले दिन आज शाम बहुचर्चित नाटक द्रौपदी का मंचन किया जायेगा। इस नाटक की लेखिका, निर्देशिका सुश्री असीमा भट्ट, मुंबई है। असीमा भट्ट देश के ख्याति प्राप्त रंग निर्देशिका और अभिनेत्री है।समारोह के दूसरे दिन कल 14 नवम्बर को प्रेम पॉलिटिक्स नाटक का मंचन होगा। रंगदूत सीधी मध्यप्रदेश की इस नाट्य प्रस्तुति के लेखक व निर्देशक प्रसन्न सोनी है।
समारोह के तीसरे दिन 15 नवम्बर को नाटक तितली का मंचन किया जायेगा। इसके लेखक पंकज सोनी है और इसका निदेशन सचिन वर्मा ने किया है। नाट्य गंगा, छिंदवाड़ा की यह प्रस्तुति पूरे देश में सराही गई है।समारोह के चौथे और पांचवे दिन समागम रंगमंडल जबलपुर की दो नाटय प्रस्तुतियां होंगी। 16 नवम्बर गिरीश कर्नाड लिखित बहुचर्चित नाटक अग्नि और बरखा का मंचन किया जाएगा,जबकि अंतिम दिन 17 नवम्बर को नाटक अगरबत्ती का मंचन किया जाएगा।
साहू
वार्ता
image