Friday, Mar 29 2024 | Time 05:17 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


पांच नशा तस्कर हेरोइन और नशीली गोलियों सहित गिरफ्तार

श्रीगंगानगर, 27 फरवरी (वार्ता) राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले में नोहर थाना पुलिस ने पांच नशा तस्करों को गिरफ्तार कर हेरोइन एवं नशीली गोलियां बरामद की हैं।
पुलिस अधीक्षक प्रीति जैन के अनुसार नोहर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सुदर्शन कुमार ने गांव फेफाना के पास मदनलाल (28) को गिरफ्तार किया, जिसके कब्जे से छह ग्राम हेरोइन बरामद हुई। फेफाना के वार्ड संख्या तेईस निवासी मदनलाल से पूछताछ में खुलासा हुआ कि वह हेरोइन सुभाष निवासी राजपुरिया से खरीद कर लाया था।
इसके बाद गोगामेडी थाना क्षेत्र के गांव राजपुरिया निवासी सुभाष (25) को मोटरसाइकिल पर जाते हुए पकड़ लिया। उसके साथ बलबीर (28) निवासी राजपुरिया भी सवार था। तलाशी लेने पर इनके कब्जे से 12 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। इनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत अलग मामला दर्ज किया गया। पूछताछ में सुभाष और बलबीर ने हेरोइन अशोक निवासी हंजीरा, हरियाणा से खरीद कर लाना बताया है।
पुलिस ने अशोक को भी अपने एक साथी सुनील (20) निवासी शाहपुरिया थाना नाथूसरी चौपटा जिला सिरसा (हरियाणा) गिरफ्तार कर लिया गया। इनके कब्जे से 14 ग्राम हेरोइन और 200 नशीले कैप्सूल बरामद हुए। इनके विरुद्ध भी एनडीपीएस में अलग मुकदमा दर्ज किया गया है।
सेठी जोरा
वार्ता
More News
कांग्रेस प्रत्याशी द्वारा प्रधानमंत्री पर की गई टिप्पणी के खिलाफ चुनाव आयोग में करेंगे शिकायत: धनखड़

कांग्रेस प्रत्याशी द्वारा प्रधानमंत्री पर की गई टिप्पणी के खिलाफ चुनाव आयोग में करेंगे शिकायत: धनखड़

28 Mar 2024 | 10:02 PM

जयपुर, 28 मार्च (वार्ता ) राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) चुनाव प्रबंधन समिति के सह-संयोजक एवं विराटनगर विधायक कुलदीप धनखड़ ने अजमेर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी रामचंद्र चौधरी द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी करने की कड़ी निंदा करते हुए कहा है कि इसके खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई जाएगी।

see more..
image