Friday, Apr 19 2024 | Time 17:00 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


पांच युवकों को सरकारी नौकरी का झांसा देकर 44 लाख की ठगी

श्रीगंगानगर, 02 दिसंबर (वार्ता)। राजस्थान के श्रीगंगानगर में पांच युवकों को सरकारी नौकरी दिलाने का झांसा देकर 44 लाख रूपए की ठगी करने के आरोप में सदर थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।
पुलिस के मुताबिक हिंदुमलकोट मार्ग पर निकटवर्ती गांव कालियां निवासी अमरजीत सिंह जटसिख द्वारा अदालत में दायर किए गए इस्तगासा के आधार पर विजयलक्ष्मी मेघवाल निवासी खोखरांवाली तहसील अनूपगढ़ जिला श्रीगंगानगर के खिलाफ धोखाधड़ी के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है।
अमरजीतसिंह ने आरोप लगाया है कि विजयलक्ष्मी मेघवाल ने खुद को दिल्ली पार्लिमेंट में एपीएस की सर्विस में होने का बताकर मनीष जाट निवासी ग्राम हिरांवाली तहसील और जिला फाजिल्का (पंजाब) से 6 लाख रुपए, गौरव चौधरी निवासी चक 7-जीबी तहसील श्रीविजयनगर से 8 लाख रुपए, मुकेश निवासी चारांवाली ढाणी 30 पीएस तहसील रायसिंहनगर से 10 लाख रुपए, उग्रसेन जाट निवासी चक 1-जेकेएम तहसील श्रीविजयनगर से 10 लाख रुपए, सुरेश जाट निवासी चारांवाली ढाणी 30पीएस तहसील रायसिंहनगर से 10 लाख रुपए हड़प लिए।
पुलिस मामले की जांच कर रही है।
सेठी रामसिंह
वार्ता
image