Friday, Apr 19 2024 | Time 07:11 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


पांच वर्ष में रोजगार सृजित नहीं हुए-पित्रोदा

पांच वर्ष में रोजगार सृजित नहीं हुए-पित्रोदा

जयपुर, 26 अप्रैल (वार्ता) कांग्रेस के नेता और इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष सैम पित्रोदा ने बेरोजगारी बढ़ने का आरोप लगाते हुए कहा कि पिछले पांच वर्ष में देश में रोजगार सृजित नहीं हुए हैं।

श्री पित्रोदा ने आज यहां पत्रकारों से कहा कि नोटबंदी से क्या फायदा हुआ, इससे रोजगार और घट गये। कांग्रेस के समय हर क्षेत्र में रोजगार सृजित किये गये, लेकिन जनता से झूठे वायदे करके सत्ता में आयी इस सरकार ने नोटबंदी करके रोजगार घटा दिये। उन्होंने कहा कि नोटबंदी से फायदा क्या हुआ, इससे छोटे व्यवसायियों और अन्य तबकों पर असर पड़ा। इससे अर्थव्यवस्था पर दुष्प्रभाव पड़ा जिसके चलते बेरोजगारी बढ़ गई।

श्री पित्रोदा ने कहा कि श्री राहुल गांधी की न्याय योजना से अर्थवस्था पर कोई असर नहीं पड़ेगा बल्कि इससे रोजगार बढ़ेंगे। स्थानीय स्तर पर लोगों की आर्थिक स्थिति पर असर पड़ेगा। आम लोगों खासकर ग्रामीणों की क्रय क्षमता बढ़ेगी जिससे अर्थव्यव्सथा में धन आयेगा, उससे ग्रामीण क्षेत्रों में नये रोजगार सृजित होंगे, विकास दर बढ़ेगी और उनका जीवन स्तर सुधरेगा। यह योजना नरेगा योजना की तरह है, जिसके तहत ग्रामीणों को रोजगार मुहैया कराया गया था।

उन्होंने आरोप लगाया कि लोकतंत्र का हरण कर लिया गया है। लोगों को दबाया जा रहा है। आजादी के 70 वर्ष बाद भी लोगों से धर्म पूछा जा रहा है। पाकिस्तान में बालाकोट पर हवाई कार्रवाई पर सवाल उठाने पर देशद्रोही बताया जा रहा है। आज पूरा देश संचार माध्यमों से जुड़ा है। कोई भी झूठ चल नहीं सकता। लोगों का हक है सवाल पूछना। हम तो सवाल करेंगे। हर व्यक्ति को अपना धर्म मानने और खाने की आजादी है, इसे दबाया नहीं जा सकता।

श्री पित्रोदा ने एक सवाल के जवाब में कहा प्रियंका गांधी का बनारस से चुनाव नहीं लड़ना उनका निजी फैसला है। वह अपना ध्यान एक ही क्षेत्र में स्थिर करना नहीं चाहती, उनको अन्य सीटों पर भी ध्यान देना है।

More News
राजस्थान में प्रथम चरण में दो केंद्रीय मंत्रियों सहित 114 प्रत्याशी आजमा रहे हैं चुनावी भाग्य

राजस्थान में प्रथम चरण में दो केंद्रीय मंत्रियों सहित 114 प्रत्याशी आजमा रहे हैं चुनावी भाग्य

18 Apr 2024 | 11:44 PM

जयपुर 18 अप्रैल (वार्ता) राजस्थान में लोकसभा चुनाव के पहले चरण में शुक्रवार को हो रहे चुनाव में दो केंद्रीय मंत्री, दो सांसद, तीन पूर्व सांसद, राज्य के आधा दर्जन पूर्व मंत्री और तीन पूर्व विधायक सहित 114 प्रत्याशी चुनाव मैदान में अपना चुनावी भाग्य आजमा रहे हैं।

see more..
वोडाफोन आइडिया लिमिटेड का 18 हजार करोड़ का एफपीओ गुरुवार को खुला

वोडाफोन आइडिया लिमिटेड का 18 हजार करोड़ का एफपीओ गुरुवार को खुला

18 Apr 2024 | 9:43 PM

जयपुर, 18 अप्रैल (वार्ता) वोडाफोन आइडिया लिमिटेड ने गुरुवार को इक्विटी शेयरों की अपनी फ़र्दर पब्लिक ऑफरिंग (एफपीओ) के संबंध में अपना प्रस्ताव खोला जिसमें 18 हजार करोड़ तक के इक्विटी शेयरों का नया इश्यू शामिल है।

see more..
image