Friday, Mar 29 2024 | Time 13:44 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


पंजाब-अंध विश्वास-कानून

महाराष्ट्र की तर्ज पर पंजाब में भी अंधविश्वास विरोधी कानून लागू किया जाए: वेरका
अमृतसर 19 नवंबर (वार्ता) तर्कशील सोसायटी पंजाब ने राज्य सरकार से मांग की है कि महाराष्ट्र की तर्ज पर राज्य में भी अंधविश्वास विरोधी कानून लागू किया जाए।
सोसायटी के जिला अध्यक्ष बलदेव राज वेरका की अध्यक्षता में सोमवार को स्थानीय कंपनी बाग़ में बैठक हुई, जिसमें सोसायटी ने माँग करते हुए कहा कि महाराष्ट्र की तर्ज़ पर राज्य में भी अंधविश्वास विरोधी कानून लागू कर पाखंडी बाबाओं, तांत्रिकों और ज्योतिषियों की ग़ैर कानूनी और लुटेरा गतिविधियों पर सख़्ती के साथ पाबंदी लगाई जाये।
सोसायटी के प्रमुख सुमित सिंह ने कहा कि मौजूदा देश के करोड़ों लोग गरीबी, भुखमरी, बेरोज़गारी और महँगाई की चक्की में पिसते हुए अलग-अलग तरह की मानसिक समस्याओं और अंध विश्वास का शिकार हो रहे हैं, जिसका नाजायज फ़ायदा उठाकर पाखंडी तांत्रिक बाबा और ज्योतिषी भोले भाले लोगों की बड़े स्तर पर आर्थिक, शारीरिक और मानसिक शोषण कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सोसायटी की तरफ से कई बार शिकायत करने के बावजूद पुलिस और सिविल प्रशासन की तरफ से ऐसे पाखंडियों के ख़िलाफ़ कोई कानूनी कार्यवाही नहीं की जा रही।
सं ठाकुर, उप्रेती
वार्ता
image