Wednesday, Apr 24 2024 | Time 02:22 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


पंजाब तथा चंडीगढ़ मेें जोरदार बारिश से आम जनजीवन प्रभावित

चंडीगढ़ ,24 जनवरी (वार्ता) पंजाब तथा चंडीगढ़ में पिछले अड़तालीस घंटों में रूक रूककर हुई बारिश से आम जनजीवन प्रभावित रहा तथा फसलों को भारी नुकसान हुआ ।
मौसम केन्द्र के अनुसार अगले कई दिन मौसम खुश्क रहेगा लेकिन कोल्ड डे ,घना कोहरा और शीतलहर सतायेगी । चंडीगढ में पिछले दो दिनों में लगातार बारिश से आम जनजीवन पर असर पड़ा और आज दोपहर बाद मौसम खुलने की संभावना है। हल्की धूप ने कई दिन बाद दर्शन दिये जिससे ठंड से राहत मिली । शहर में दो दिन लगातार बारिश से आम गतिविधियां प्रभावित रहीं तथा पिछले चौबीस घंटों में 38 मिलीमीटर तक बारिश हुई ।
पंजाब में भी अधिकांश स्थानों पर लगातार बारिश के कारण पानी खेतों में भर गया तथा ज्यादातर फसलों को नुकसान हुआ है। लुधियाना में तीन मिमी,पटियाला आठ मिमी , पठानकोट नौ मिमी , गुरदासपुर दो मिमी , बल्लोवाल 27 मिमी, रोपड़ 42 मिमी सहित अनेक स्थानों पर बारिश हुई । ज्यादातर बारिश चंडीगढ़ के आसपास के पंजाब के इलाकों में हुई ।
मौसम केन्द्र के अनुसार अगले कई दिन मौसम खुश्क रहेगा तथा कोल्ड डे और घना कोहरा रहेगा और अगले दो दिन बाद शीतलहर सतायेगी ।
शर्मा
वार्ता
image