Tuesday, Apr 23 2024 | Time 15:36 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


पंजाब में कोरोना से कल 30 मरीजों की मौत

पंजाब में कोरोना से कल 30 मरीजों की मौत

चंडीगढ़ ,24 जनवरी (वार्ता) पंजाब में कल एक दिन में कोरोना संक्रमण से तीस मरीजों की मौत हो गयी तथा 5664 नये पाजिटिव मामले सामने आये ।

स्वास्थ्य विभाग की ओर से कल देर रात जारी बुलेटिन के अनुसार राज्य में जनवरी माह में प्रतिबंधों के बावजूद कोरोना के मामले तेेजी से बढ़े हैं । राज्य में कल एक दिन में 30 लोगों की मौत के साथ पंजाब में अब तक मरने वालों का आंकडा 16978 तक पहुंच गया तथा कुल पाजिटिव मामले बढ़कर सात लाख 13 हजार से अधिक हो गये हैं और सक्रिय मरीज 46472 हो गये हैं।

बुलेटिन के अनुसार कल गंभीर मरीजों की संख्या 109 रही तथा पाजिटिव 5664 सामने आये । इसके अलावा आक्सीजन पर 1130 मरीज हैं।

राज्य में अब तक कुल एक करोड़ 75 लाख से अधिक संदिग्धों के सेंपल लिये जा चुके हैं तथ छह लाख 49 हजार से अधिक लोगों ने कोरोना को मात दी।

हालांकि चुनावी मौसम होने के कारण प्रतिबंधों के बावजूद काेरोना किसी न किसी तरह भीड़ में एक दूसरे तक पहुंच ही जाता है । हालांकि चुनाव आयोग ने रैलियों पर 30 जनवरी तक रोक लगायी हुई है तथा कोरोना की रफ्तार इसी तरह बढ़ती रही तो चुनाव प्रचार कहीं धरा का धरा न रह जाये ।

शर्मा

वार्ता

image