Thursday, Apr 25 2024 | Time 11:10 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


पंजाब विस सत्र

विधानसभा का एक दिन का सत्र मंगलवार को
चंडीगढ़ ,26 सितंबर (वार्ता) पंजाब विधानसभा का एक दिन का सत्र मंगलवार को होगा जिसमें प्रदेश से जुड़े बिजली तथा पराली जैसे अहम मुद्दों पर चर्चा होने की संभावना है।
इससे पहले 22 सितंबर को कथित आॅपरेशन लोटस के आरोपों को लेकर सरकार ने विश्वास मत लाने के लिये विशेष सत्र बुलाया था जिसको राज्यपाल बी.एल. पुरोहित की ओर से दी गई मंजूरी वापस ले ली थी। सत्र रद्द होने के बाद सरकार तथा राज्यपाल के बीच तकरार बढ़ गयी। आप सरकार तथा पार्टी ने भारतीय जनता पार्टी तथा केन्द्र की आलोचना की जिसकी वजह से राज्यपाल ने इसे रद्द किया ।
उसके बाद मंत्रिमंडल ने 27 सितंबर को सत्र बुलाने के लिये आवेदन राज्यपाल के पास भेजा तो राज्यपाल ने विधानसभा कार्यवाही का एजेंडा देने को कहा जिस पर मुख्यमंत्री भगवंत मान भड़क गये और तकरार बढ़ गयी । राज्यपाल ने श्री मान को सलाह दी कि वे संविधान का अध्ययन करें तो आपका गुस्सा शांत हो जायेगा। उसके बाद सत्र बुलाने को मंजूरी दे दी।
शर्मा, उप्रेती
वार्ता
image