Friday, Apr 26 2024 | Time 04:10 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


पेट्रोलियम पदार्थों की बढ़ती कीमतों के विरोध में विपक्ष का सदन में हंगामा

पेट्रोलियम पदार्थों की बढ़ती कीमतों के विरोध में विपक्ष का सदन में हंगामा

भराड़ीसैंण, 02 मार्च (वार्ता) उत्तराखंड विधानसभा के बजट सत्र के दूसरे दिन विपक्षी कांग्रेस ने आंदोलनकारियों पर लाठीचार्ज और पेट्रोलियम पदार्थों की दिन प्रति बढ़ रही कीमतों के विरोध में विपक्ष ने सदन में हंगामा किया।

सदन में मंगलवार को शून्यकाल में नेता प्रतिपक्ष डॉ इंदिरा हृदयेश, विधायक गोविंद सिंह कुंजवाल, करन माहरा आदि ने पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतों और महंगाई पर अपने विचार रखे। इस दौरान विपक्ष ने पाकिस्तान में दरें कम होने का उदाहरण सामने रखा तो सत्ता और विपक्ष दोनों के सदस्य आमने सामने आ गये। संसदीय कार्य मंत्री मदन कौशिक ने महंगाई को कम करने के लिये सरकार के प्रयास की जानकारी देते हुये सदन को बताया कि राज्य सरकार ने वैट की कीमतों को कम किया है। सरकार के उत्तर से असन्तुष्ट विपक्षी सदस्यों ने सदन से बहिर्गमन कर दिया और मण्डप के बाहर सीढ़ियों पर धरने देकर बैठ गए।

सदन की कार्यवाही के दौरान कांग्रेस विधायक काजी निज़ामुद्दीन के प्रश्न पर सरकार की ओर से वन और पर्यावरण मंत्री ने हरक सिंह रावत ने अवशिष्ट प्रबन्धन के लिये सरकार द्वारा किये जा रहे प्रयासों की जानकारी दी। चमोली आपदा के बाद राज्य सरकार द्वारा की जा रही भविष्य की योजना सम्बन्धी नेता प्रतिपक्ष इंद्रा हृदयेश में प्रश्न पर मंत्री हरक सिंह रावत ने बताया कि अब प्राकृतिक आपदा से सजग करने के लिये अलार्मिंग सिस्टम लगाया गया हैं। अन्य संवेदनशील क्षेत्रों में इन्हें स्थापित किया जा रहा है। झबरेड़ा के विधायक देशराज कर्णवाल चमार साहब के अनुसूचित जाति उप योजना के समग्र उत्थान के प्रश्न पर समाज कल्याण मंत्री यशपाल आर्य ने कृत कार्यवाही की जानकारी दी।

विधायक प्रीतम सिंह ने चमोली और बागेश्वर में संचालित वृद्धावस्था में आवंटित बजट की जानकारी मांगी, जिस पर समाज कल्याण मंत्री ने विस्तृत जानकारी दी। विधायक प्रीतम सिंह पंवार ने कोविड-19 महामारी संक्रमण काल में यातायात ठप्प रहने से हुए नुकसान ओर उनकी परेशानी को कम करने के लिए सरकार के प्रयास के बारे में पूछा। परिवहन मंत्री ने सरकार द्वारा किये गए उपायों और योजना की जानकारी दी।



सं राम

वार्ता

More News
एनसीबीसी ने मुसलमानों के लिए पूर्ण आरक्षण पर मुख्य सचिव को तलब करने की घोषणा की

एनसीबीसी ने मुसलमानों के लिए पूर्ण आरक्षण पर मुख्य सचिव को तलब करने की घोषणा की

25 Apr 2024 | 10:32 PM

बेंगलुरु, 25 अप्रैल (वार्ता) राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग (एनसीबीसी) ने गुरुवार को मुस्लिम समुदाय को "पूर्ण आरक्षण" देने के राज्य सरकार के फैसले पर कर्नाटक के मुख्य सचिव को तलब करने की घोषणा की।

see more..
वाईएसआरसीपी को हराने के लिए विपक्ष मेरी दो बहनों का इस्तेमाल कर रहा है: जगन रेड्डी

वाईएसआरसीपी को हराने के लिए विपक्ष मेरी दो बहनों का इस्तेमाल कर रहा है: जगन रेड्डी

25 Apr 2024 | 8:37 PM

कडप्पा, 25 अप्रैल (वार्ता) आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने गुरुवार को कहा कि लोग दिग्गज नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री वाईएस राजशेखर रेड्डी के उत्तराधिकारी का फैसला करेंगे, लेकिन प्रतिद्वंद्वियों से हाथ मिलाने वालों का नहीं।

see more..
image