Friday, Apr 26 2024 | Time 04:07 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


पाठ्यक्रमों में मानवाधिकार से जुड़े अध्यायों को शामिल करना श्रेयस्कर : चौहान

पटना 10 दिसंबर (वार्ता) बिहार के राज्यपाल फागू चौहान ने आज कहा कि राज्य के शैक्षणिक पाठ्यक्रमों में ‘मानवाधिकार’ से जुड़े अध्यायों को प्रमुखता से शामिल किया जाना श्रेयस्कर होगा।
श्री चौहान ने यहां अन्तर्राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस-2019 एवं बिहार मानवाधिकार आयोग के 11वें स्थापना दिवस समारोह का उद्घाटन करने के बाद अपने संबोधन में कहा कि राज्य के शैक्षणिक पाठ्यक्रमों में मानवाधिकार से जुड़े अध्यायों को प्रमुखतापूर्वक शामिल किया जाना श्रेयस्कर होगा। इससे नयी पीढ़ी को मानवाधिकारों के प्रति सजग और संवेदनशील बनाने में मदद मिलेगी।
राज्यपाल ने कहा कि सामाजिक समरसता और लोकतांत्रिक मूल्यों को बनाये रखने के लिए मानवाधिकारों का संरक्षण नितांत आवश्यक है क्योंकि मानवाधिकार वस्तुतः स्वतंत्रता, समानता एवं गरिमा के अधिकार हैं। उन्होंने कहा कि नागरिकों को सामान्य रूप से विभिन्न प्रकार के कानूनों से अधिकार प्राप्त होते हैं, लेकिन मानवाधिकार नागरिकों के जन्मसिद्ध अधिकार हैं, जिन्हें कानून बनाकर संरक्षण दिया गया है।
सूरज
जारी (वार्ता)
image