Friday, Mar 29 2024 | Time 19:45 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


पुड्डुचेरी में कोरोना के 28 नये मामले, एक की मौत

पुड्डुचेरी में कोरोना के 28 नये मामले, एक की मौत

पुड्डुचेरी 09 दिसंबर(वार्ता) केंद्रशासित प्रदेश पुड्डुचेरी में पिछले चौबीस घंटे में गुरुवार सुबह तक कोरोना सक्रमण के 28 नये मामले सामने आए और इस जानलेवा वायरस के संक्रमण से एक और मरीज की मौत हो गयी।

केंद्रशासित प्रदेश में कोरोना संक्रमण के नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1,29,156 मामले हो गये हैं और मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 1877 हो गया है। इस महामारी के संक्रमण से मरने वाला मरीज पुड्डुचेरी क्षेत्र से है।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि बुधवार को कुल 2729 नमूनों की जांच की गयी जिसमें से 28 लोग कोरोना से संक्रमित पाये गये। संक्रमित मामलों में से 21 मामले पुडुचेरी क्षेत्र से है, दो कोराइकल तथा पांच माहे क्षेत्र से है। जबकि यानम क्षेत्र से कोरोना संक्रमण का कोई नया मामला सामने नहीं आया है।

केंद्रशासित प्रदेश में कोरोना संक्रमण से अब तक कुल 1,29,156 लोग संक्रमित हो गये हैं जबकि कुल 1,27,038 लोग स्वस्थ्य हो चुके हैं। कोरोना संक्रमण से 1877 लोगों की मौत हो गयी है। प्रदेश में अब कुल 241 सक्रिय मामले रह गये हैं।

प्रदेश में सक्रिय मामलों का दर 1.03 प्रतिशत है तथा मृत्यु दर 1.45 प्रतिशत है जबकि रिकवरी दर 98.36 प्रतिशत है।

केंद्रशासित प्रदेश में 12,90,861 लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया है जिसमें स्वास्थ्य कर्मी, फंट लाइन वर्कर्स और आम जनता शामिल है।

सोनू, उप्रेती

वार्ता

image