Wednesday, Apr 24 2024 | Time 15:27 Hrs(IST)
image
राज्य


पुड्डुचेरी में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ना चिंता का विषय : बेदी

पुड्डुचेरी में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ना चिंता का विषय : बेदी

पुड्डुचेरी ,05 जुलाई (वार्ता) पुड्डुचेरी की उप राज्यपाल किरण बेदी ने पिछले एक सप्ताह के दौरान प्रदेश में कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के मरीजों की संख्या में वृद्धि को लेकर चिंता व्यक्त की है।

सुश्री बेदी ने रविवार को कहा, “ माॅस्क पहनने, सोशल डिस्टेंसिंग और आरोग्य सेतु जैसे नियमों के अलावा सैनिटेशन अभियान चलाने के बावजूद प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा होना काफी चिंता का विषय है।”

उप राज्यपाल ने कहा कि पड़ोसी राज्यों से लोग बिना किसी जानकारी के पुड्डुचेरी में प्रवेश कर रहे हैं और यहां अपने परिवारों को भी संक्रमित कर रहे हैं। कई पड़ोसी राज्यों में बड़ी संख्या में कंटेनमेंट जोन हैं इसलिए हमें काफी सतर्क रहने की जरुरत है।

उन्होंने कहा कि जब तक तमिलनाडु में कोरोना वायरस संक्रमण पर काबू नहीं पाया जाता तब तक पुड्डुचेरी के लिए खतरा बना हुआ है इसलिए यहां के लोगों को अधिक सतर्क रहने के अलावा दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन करना होगा।

लोगों को पुड्डुचेरी में आने वाले लोगों को लेकर बेहद सतर्क रहने की जरुरत है।

रवि जितेन्द्र

वार्ता

image