Friday, Mar 29 2024 | Time 11:52 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


पंडितों ने मोबाइल एप का उपयोग कर शतचंडी महायज्ञ पूर्ण कराया

खरगोन, 08 दिसंबर (वार्ता) मध्यप्रदेश के खरगोन जिला मुख्यालय स्थित 287 वर्ष प्राचीन 'बाकी माता मंदिर' में 12 पंडितों ने हाईटेक होते हुए धार्मिक ग्रंथों की बजाय मोबाइल एप का उपयोग कर शतचंडी महायज्ञ पूर्ण कराया।
खरगोन के सराफा गली में स्थित बाकी माता मंदिर में शनिवार को शतचंडी महायज्ञ की पूर्णाहुति संपन्न हुई तथा नौ देवियों को छप्पन भोग का अर्पण कर प्रसाद वितरण हुआ। आचार्य सुधीर परसाई ने बताया कि उनके युवा शिष्य हाईटेक हो चुके हैं और उन्होंने विभिन्न धार्मिक ग्रंथों और पोथियों की बजाए सुविधाजनक मोबाइल ऐप का उपयोग कर विभिन्न पूजा-पाठ व आवाह्न संपन्न कराए।
उन्होंने 508 पन्नों के ग्रंथ, जो कि 'पीडीएफ फॉर्मेट' में था, की मदद से विभिन्न प्रक्रियाएं पूर्ण कराई।
पंडित वैभव भट्ट ,पंकज शर्मा और प्रशांत मोरे ने बताया कि इस दौरान उन्होंने धार्मिक ग्रंथ भी अपने साथ रखे लेकिन टच स्क्रीन मोबाइल और मोबाइल ऐप की सहायता से अनुष्ठान पूर्ण करने में आसानी रही।
बाकी माता मंदिर पंडित भट्टमभट्ट द्वारा 1732 में स्थापित किया गया था और पिछले 150 वर्षों में पहली बार यहां शतचंडी महायज्ञ का सात दिवसीय आयोजन किया गया।
सं प्रशांत
वार्ता
image