Thursday, Apr 25 2024 | Time 06:03 Hrs(IST)
image
भारत


पंद्रहवें वित्त आयोग की आगामी बैठकें और वार्ताएं जियोमीट ऐप पर: सिंह

नयी दिल्ली, 05 जुलाई (वार्ता) पंद्रहवें वित्त आयोग के अध्यक्ष एवं पूर्व सांसद एन के सिंह ने रिलायंस के ऐप ‘जियोमीट’ का समर्थन और प्रशंसा करते हुए कहा है कि आयोग इस ऐप पर ही आगे अपनी बैठकों और वार्ताओं को कराने की संभावनाएं तलाश रहा है।
इससे पहले नीति आयोग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) अमिताभ कांत ने भी रिलायंस जियो के वीडियो कांफ्रेंसिंग ऐप ‘जियोमीट’ की प्रशंसा करते हुए इसे ‘जूम’ से बेहतर बताया।
भारत और चीन के बीच गलवान घाटी में 15-16 जून की रात को हुए संघर्ष के बाद 59 चीनी ऐप पर प्रतिबंध और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के '' वोकल फार लोकल'' के आह्वान के बाद देश में चीनी उत्पादों को लेकर लोगों में आक्रोश और स्वदेशी सामानों के प्रति रुझान देखने को मिल रहा है।
पूर्व नौकरशाह एवं अर्थशास्त्री श्री सिंह ने रविवार को ट्वीट कर कहा कि यह पूरी तरह से घरेलू प्रयास है और इसे हमारे सहयोग की जरूरत है। उन्होंने लिखा, "मैं जियोमीट का पूरा समर्थन और सराहना करता हूं। यह ऐप गुणवत्तापूर्ण होने के साथ ही प्राथमिक रुप से घरेलू प्रयास है जिसे हमारे समर्थन और पहचान की जरुरत है। पंद्रहवां वित्त आयोग जियोमीट ऐप के माध्यम से आगे अपनी सभी बैठकें और वार्ताओं को आयोजित कराने की संभावनाएं तलाश रहा है।"
श्री कांत ने शनिवार को इस ऐप की प्रशंसा करते हुए इसके इस्तेमाल पर अपना अनुभव शेयर किया और रिलायंस के ऐप को ‘जूम’ से बेहतर बताया। उन्होंने कहा," जियोमीट वीडियो कांफ्रेंसिंग ऐप का इस्तेमाल किया और जूम के मुकाबले इसे कहीं सरल और बेहतर पाया। वीडियो कॉलिंग पूरी तरह एनक्रिप्टेड और पॉसवर्ड से संरक्षित है।"
जियोमीट की प्रशंसा करते हुए सीईओ ने इसे तकनीकी दुनिया में पासा पलटने वाला भारतीय ऐप बताया और कहा कि इसमें इस संकट काल में आगे बढ़ने की असीम संभावनाए हैं।
जियोमीट के सॉफ्ट लॉन्च और इसके इस्तेमाल से सभी को मुफ्त वीडियो कांफ्रेंसिंग सुविधा के बाद इस बाजार पर कब्जे की लड़ाई की प्रतिस्पर्धा आने वाले समय में तेज होने की प्रबल संभावना है।
रिलायंस के जियोमीट पर असीमित हाई डेफिनेशन कॉलिंग की सुविधा को भी श्री कांत ने सराहा। नीति आयोग सीईओ ने कहा जियोमीट का डेटा भी देश में ही स्टोर होता है।
गौरतलब है कि डेटा सुरक्षा के मानदंडों पर जूम खरी नही उतर पाई है और इसी वर्ष भारत सरकार ने जूम ऐप को वीडियो कांफ्रेंसिंग के लिए असुरक्षित घोषित कर दिया था। जियोमीट में एक बार में मेजबान समेत 100 लोग वीडियो कांफ्रेंसिंग का फ्री इस्तेमाल कर सकते हैं। जूम ऐप से हटकर जियोमीट में वीडियो कांफ्रेंसिंग की कोई समय सीमा भी तय नहीं की गई है। जूम ऐप पर फ्री वीडियो कॉलिंग के लिए मात्र 40 मिनट की अवधि दी जाती है। इससे अधिक समय तक कॉलिंग के लिए मेजबान को 15 डॉलर प्रतिमाह भुगतान करना होता है।
मिश्रा, यामिनी
वार्ता
More News
पश्चिम बंगाल सरकार ने स्कूलों में नियुक्तियां रद्द करने के खिलाफ उच्चतम न्यायालय में दायर की याचिका

पश्चिम बंगाल सरकार ने स्कूलों में नियुक्तियां रद्द करने के खिलाफ उच्चतम न्यायालय में दायर की याचिका

24 Apr 2024 | 10:47 PM

नयी दिल्ली, 24 अप्रैल (वार्ता) पश्चिम बंगाल सरकार ने कलकत्ता उच्च न्यायालय की ओर से राज्य के 23,123 शिक्षण और गैर-शिक्षण कर्मचारियों की नियुक्ति रद्द करने के आदेश को उच्चतम न्यायालय में चुनौती दी है।

see more..
चुनावी बांड: एसआईटी जांच के लिए उच्चतम न्यायालय में जनहित याचिका

चुनावी बांड: एसआईटी जांच के लिए उच्चतम न्यायालय में जनहित याचिका

24 Apr 2024 | 10:25 PM

नयी दिल्ली, 24 अप्रैल (वार्ता) रद्द कर दी गई चुनावी बांड योजना में 'घोटाले' का आरोप लगाते हुए इसकी जांच उच्चतम न्यायालय के एक सेवानिवृत्त न्यायाधीश की निगरानी में कराने का निर्देश देने की मांग वाली एक जनहित याचिका शीर्ष अदालत में दायर की गई है।

see more..
कांग्रेस ने आंध्र में लोकसभा तथा विधानसभा सीटों के उम्मीदवार किये घोषित

कांग्रेस ने आंध्र में लोकसभा तथा विधानसभा सीटों के उम्मीदवार किये घोषित

24 Apr 2024 | 10:22 PM

नयी दिल्ली, 24 अप्रैल (वार्ता) कांग्रेस ने आंध्र प्रदेश में लोकसभा की तीन और विधानसभा के लिए 11 उम्मीदवारों के नाम घोषित किये हैं।

see more..
भारत सरकार की लोक शिकायत प्रणाली को राष्ट्रमंडल की सराहना

भारत सरकार की लोक शिकायत प्रणाली को राष्ट्रमंडल की सराहना

24 Apr 2024 | 9:52 PM

नयी दिल्ली, 24 अप्रैल (वार्ता) भारत की केंद्रीकृत लोक शिकायत निवारण और निगरानी प्रणाली (सीपीजीआरएएमएस) की दक्षता और उपयोगिता को राष्ट्रमंडल देशों के मंच पर सराहा गया है और कहा गया है कि भारत की प्रणाली विश्व की इस प्रकार की श्रेष्ठ व्यवस्थाओं में एक है जिसका उपयोग अन्य देशों में भी किया जा सकता है।

see more..
image