Tuesday, Apr 16 2024 | Time 20:59 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


पानीपत में कोरोना के 105 नए मामले

पानीपत, 10 अगस्त (वार्ता) हरियाणा के पानीपत में सोमवार को कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के 105 नए मामलों की पुष्टि के साथ ही जिले में संक्रमितों का आंकड़ा 1803 हो गया है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संतलाल वर्मा ने आज यहां बताया कि जिले 105 नए मामले सामने आए हैं और 85 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद छुट्टी दी गई है। प्रशासन के लिए चिंता की बात यह है कि आज शहर के ग्रामीण क्षेत्र में भी बड़ी संख्या में नए मरीजों मिले हैं। इनमें 35 से अधिक महिलाएं बच्चे भी शामिल हैं।
श्री वर्मा ने बताया कि पानीपत में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या 1803 है, अब तक 1097 लोग बीमारी ठीक हो चुके है। 679 लोगों का इलाज चल रहा है और अब तक 27 लोगों की मौतें हो चुकी हैं।
सं राम
वार्ता
image