Saturday, Apr 20 2024 | Time 09:30 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


पानीपत में कोरोना के 19 नए मामले आए

पानीपत, 04 जुलाई (वार्ता) हरियाणा के पानीपत में शनिवार को कोरोना वायरस 'कोविड-19' संक्रमण के 19 नए मामलों की पुष्टि हुई है।
पानीपत के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संतलाल वर्मा ने बताया आज जिले में कोरोना पॉजिटि के 19 नए मामले सामने आए हैं। नए मामलों में हुडा सेक्टर-12 निवासी 58 वर्षीय महिला, इसी सेक्टर का आठ वर्षीय बच्चा, किशनपुरा निवासी 47 वर्षीय पुरुष, एल्डिको निवासी 18 वर्षीय युवती, संजय कॉलोनी का 33 वर्षीय युवक, गांव मतलौडा निवासी 52 वर्षीय, 45 वर्षीय, 48 वर्षीय, 25 वर्षीय व 65 वर्षीय पुरुष, हुडा सेक्टर-11 निवासी 58 वर्षीय पुरुष, न्यू सब्जी मंडी निवासी 55 वर्षीय पुरूष, न्यू रमेश नगर वासी 26 वर्षीय महिला, गांधी कॉलोनी की 23 वर्षीय युवती, हुडा सेक्टर-12 के 60 वर्षीय, 62 वर्षीय, 52 वर्षीय और 28 वर्षीय पुरूष व एसडी कॉलेज के पीछे रहने वाली 22 वर्षीय युवती की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है।
उन्होंने बताया कि आज छह मरीजों के स्वस्थ होने पर उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। वहीं जिले में अभी तक कोरोना के 95 सक्रिय मामले हैं।
सं. उप्रेती
वार्ता
image