Wednesday, Apr 24 2024 | Time 16:06 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


पानीपत में कोरोना से आठवीं मौत, 21 नए मामले आए

पानीपत, 10 जुलाई (वार्ता) हरियाणा के पानीपत में शुक्रवार को कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण से आठवीं मौत हो गई। इसके अलावा कोरोना से संक्रमित 21 नए मामलों की पुष्टि हुई है।
पानीपत के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संत लाल वर्मा ने बताया कि दो दिन पहले पानीपत के एक निजी अस्पताल में एक वृद्ध की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हुई थी। आज उसकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। पानीपत में कोरोना के संक्रमण से मरने वाली यह आठवीं मौत है। उन्होंने बताया कि आज कारोना संक्रमित 21 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 367 हो गई है।
डॉ. वर्मा ने बताया कि जिला में कोविड-19 के कुल 11 हजार 436 नमने लिए गए हैं जिनमें से 10 हजार 392 की रिपोर्ट निगेटिव आयी है। इनमें से आज 390 नमूने भेजे गए हैं। अभी 686 नमूनों की रिपोर्ट नहीं मिली है। इस तरह पानीपत में अब तक कुल 367 मामलों में से 184 सक्रिय मामले हैं और 175 लोग इस वायरस के संक्रमण से ठीक हो गए है।
हरेंद्र रापरिया
image