Tuesday, Apr 23 2024 | Time 17:45 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


पानीपत में महिला तस्कर से 1800 ग्राम चरस बरामद

पानीपत, 19 जनवरी (वार्ता) हरियाणा में पानीपत पुलिस ने मंगलवार को मादक पदार्थ की तस्करी मामले में एक महिला को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 1800 ग्राम चरस बरामद की है।
पानीपत पुलिस प्रवक्ता ने यहां बताया कि सीआईए-वन को गुप्त सूचना मिली थी कि बाबरपुर ड्रेन के पास एक महिला संदिग्ध हालात में खड़ी है। पुलिस के पास सूचना थी कि महिला के पास मादक पदार्थ है। सीआईए की टीम ने महिला पुलिस को बुलाया और रेड की। पुलिस ने रबिना बिस्टा पत्नी पेमा बिस्टा निवासी बसेरी, डहाडिंग, मुस्तांग, नेपाल को हिरासत में ले लिया। रबिना को हिरासत में लेकर उसके सामान की तलाशी ली तो अंदर से 1800 ग्राम चरस बरामद हुई। पुलिस की प्रारंभिक पूछताछ में पता चला कि रबिना ने हिमाचल प्रदेश के कुल्लू से चरस की खेप ली और उसे चित्तौड़गढ़, राजस्थान लेकर जा रही थी। रबिना किस गैंग के लिए कार्य करती है, इसकी पूरी जानकारी लेने के लिए पुलिस ने महिला तस्कर को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया है।
सं.संजय
वार्ता
image