Friday, Apr 19 2024 | Time 12:32 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


पूनियां ने भाजपा प्रदेश पदाधिकारियों के साथ किया वर्चुअल संवाद

पूनियां ने भाजपा प्रदेश पदाधिकारियों के साथ किया वर्चुअल संवाद

जयपुर, 19 अप्रैल (वार्ता) राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां ने 'सेवा ही संगठन' के सेवा कार्यों को पुनः सुचारू रूप से करने के लिए आज पार्टी के प्रदेश पदाधिकारियों, जिला अध्यक्षों एवं वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ वर्चुअल संवाद कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

बैठक में उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़, प्रदेश महामंत्री मदन दिलावर, सांसद सीपी जोशी, प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश दाधीज, हेमराज मीणा, चंद्रकांता मेघवाल आदि नेता भी मौजूद रहे।

इस अवसर पर डॉ. पूनियां ने पार्टी कार्यकर्ताओं से आह्वान करते हुये कहा कि भाजपा राजस्थान के कार्यकर्ता 'सेवा ही संगठन' के तहत वैश्विक महामारी कोरोना की विषम परिस्थितियों में कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुये पुनः सेवा कार्यों में जुट जायें ।

उन्होंने कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्‌डा के निर्देशानुसार कोरोना काल में सेवा कार्यों के लिये कोरोना प्रबंधन में सहयोग करने के लिये पार्टी पदाधिकारियों, जनप्रतिनिधियों एवं कार्यकर्ताओं को एक सामाजिक संगठन के तौर पर सक्रियता के साथ कार्य करने की जरूरत है।

उन्होंने कहा कि जरूरतमंदों के लिये हेल्पडेस्क, मरीजों को अस्पतालों एवं दवाइयों के लिये मदद करना, ब्लड-प्लाज्मा डोनेशन में मदद, बूथ स्तर तक इम्यूनिटी मजबूत करने के लिये आमजन को जागरूक करना, भोजन आदि मदद कार्य विशेष कार्ययोजना में शामिल करने की जरूरत है।

डॉ. पूनियां ने युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं को निर्देश देते हुये आह्वान किया कि जरूरतमंदों की मदद को लेकर युवा मोर्चा द्वारा जो बीजेवाइएम केयर्स हेल्पलाइन शुरू की है, उसको लेकर प्रदेशभर में युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं को सक्रियता से कार्य करने की आवश्यकता है।

जोरा

वार्ता

More News
राजस्थान में प्रथम चरण में दो केंद्रीय मंत्रियों सहित 114 प्रत्याशी आजमा रहे हैं चुनावी भाग्य

राजस्थान में प्रथम चरण में दो केंद्रीय मंत्रियों सहित 114 प्रत्याशी आजमा रहे हैं चुनावी भाग्य

18 Apr 2024 | 11:44 PM

जयपुर 18 अप्रैल (वार्ता) राजस्थान में लोकसभा चुनाव के पहले चरण में शुक्रवार को हो रहे चुनाव में दो केंद्रीय मंत्री, दो सांसद, तीन पूर्व सांसद, राज्य के आधा दर्जन पूर्व मंत्री और तीन पूर्व विधायक सहित 114 प्रत्याशी चुनाव मैदान में अपना चुनावी भाग्य आजमा रहे हैं।

see more..
image