Wednesday, Apr 24 2024 | Time 23:59 Hrs(IST)
image
दुनिया


पोम्पियो ने की चीन की हांगकांग नीति की जर्मन नाजीवाद से तुलना

पोम्पियो ने की चीन की हांगकांग नीति की जर्मन नाजीवाद से तुलना

वाशिंगटन 07 जून (स्पूतनिक) अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने चीन की हांगकांग नीति की तुलना द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान जर्मन नाजीवाद की से की है।

श्री पोम्पियो ने शनिवार को एक दैनिक अखबार को दिये साक्षात्कार में कहा, "चीनी कम्युनिस्ट पार्टी ने ब्रिटेन के साथ संधि में जो वादे किए थे, उसे उसने समय तोड़ दिये जब उसने हांगकांग के लोगों को स्वतंत्रताओं से वंचित करने का निर्णय लिया। यह ठीक उसी तरह से कुछ दिनों में वापस लिये गये वादों के समान हैं, जैसे जर्मनी ने शेष यूरोप के साथ किया था।"

उल्लेखनीय है कि ट्रम्प प्रशासन ने चीन पर अनुचित व्यापार व्यवहार, मानवाधिकारों के उल्लंघन और हांगकांग के विशेष दर्जे पर अतिक्रमण का आरोप लगया है। इसके कारण अमेरिका और चीन संबंधों में काफी खटास आ गई है। चीन ने इन आरोपों से इनकार किया है और अमेरिका पर अंतरराष्ट्रीय कानून के कई प्रावधानों का उल्लंघन करने का भी आरोप लगाया है।

संतोष

स्पूतनिक

image