Friday, Apr 19 2024 | Time 06:07 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


पार्टी ग्रामीण स्वास्थ्य सेवाओं को निजी हाथों में सौंपे जाने का करेगी विरोध

पार्टी ग्रामीण स्वास्थ्य सेवाओं को निजी हाथों में सौंपे जाने का करेगी विरोध

चंडीगढ़ ,21 जनवरी (वार्ता) शिरोमणि अकाली दल ने कहा है कि ग्रामीण स्वास्थ्य सेवाओं का निजीकरण होने से ग्रामीण कर्जों में वृद्धि होगी तथा गरीब किसान को आत्महत्या की ओर धकेलेगी ।

पूर्व मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया ने आज यहां कहा कि कांग्रेस सरकार 426 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों सहित 90 सामुदायिक केन्द्रों तथा 14 शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों को निजी हाथों में सौंपने की तैयारी कर रही है ।

उन्होंने कहा कि यह कदम ग्रामीण अर्थव्यवस्था को तबाह कर देगी ।किसानों को निजी स्वास्थ्य केन्द्रोें में बीमारी के इलाज के लिये कर्जे लेने पड़ेंगे । अब समूचा ग्रामीण स्वास्थ्य संभाल ढांचे के निजीकरण से किसान पर वित्तीय बोझ बढ़ेगा ।

कांग्रेस सरकार के इस अमानवीय फैसले की निंदा करते हुये श्री मजीठिया ने कहा कि अकाली दल कांग्रेस के इन नापाक इरादों में कामयाब नहीं होने देगा तथा इसका डटकर विरोध करेगा ।

उन्होंने कहा कि इस फैसले से भ्रष्टाचार की गंध आती है ।कारपोरेट घरानों को सरकारी इमारतें , साजो सामान तथा फर्नीचर सौंपा जा रहा है ।सरकार के इस कदम के पीछे कोई वाजिब दलील नहीं है ।

शर्मा विक्रम

वार्ता

वार्ता

image