Thursday, Apr 25 2024 | Time 00:58 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का लिपिक रिश्वत लेते गिरफ्तार

राजगीर 20 सितंबर (वार्ता) बिहार राज्य सर्तकता अन्वेषण ब्यूरो ने आज नालंदा जिले के सरमेरा प्रखंड के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थापित लिपिक संजय कुमार 20 हज़ार रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया।
ब्यूरो के आधिकारिक सूत्रों ने यहां बताया कि एनएनएम (सहायक नर्स मिडवाइफरी) निशा कुमारी ने ब्यूरो में शिकायत दर्ज करायी थी उनका अंतिम भुगतान प्रमाण पत्र देने के एवज में लिपिक संजय कुमार ने उनसे रिश्वत की मांग की है। मामले का सत्यापन कराये जाने के बाद ब्यूरो की एक विशेष टीम का गठन किया गया।
सूत्रों ने बताया कि लिपिक संजय कुमार सरमेरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में एनएम निशा कुमारी से बतौर रिश्वत 20 हजार रूपये ले रहा था तभी निगरानी की टीम ने उसे रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। निगरानी की टीम ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के दो अन्य कर्मचारी संजय कुमार और अशोक कुमार को भी पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। गिरफ्तार किये गये लिपिक और हिरासत में लिये गये दोनो कर्मचारियों को ब्यूरो की टीम अपने साथ लेकर पटना चली गयी।
सं प्रेम
वार्ता
image