Friday, Apr 19 2024 | Time 20:11 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


प्रेमचंद गुड्डू अपने समर्थकों के साथ कांग्रेस में आए वापस

भोपाल, 31 मई (वार्ता) मालवांचल से आने वाले पूर्व सांसद प्रेमचंद गुड्डू आज अपने समर्थकों के साथ वापस कांग्रेस में आ गए।
प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में वरिष्ठ नेता सज्जन सिंह वर्मा और अन्य पदाधिकारियों की मौजूदगी में श्री गुड्डू की विधिवत कांग्रेस में वापसी हुयी। श्री वर्मा ने इस मौके पर कहा कि श्री गुड्डू वापस अपनी मातृ संस्था कांग्रेस पार्टी में आ गए हैं। उनके पुत्र अजीत भी कुछ समय बाद और समर्थकों के साथ कांग्रेस में आ जाएंगे।
श्री वर्मा ने श्री गुड्डू का कांग्रेस में वापसी का स्वागत किया। श्री गुड्डू के कई समर्थक भी कांग्रेस में वापस आ गए। इसके पहले श्री गुड्डू ने यहां प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ से भी मुलाकात की। श्री गुड्डू ने कहा कि उन्होंने श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की प्रताड़ना से तंग आकर ही कांग्रेस छोड़ी थी और अब श्री सिंधिया भाजपा में आ गए हैं। इसलिए वे वापस कांग्रेस में आ गए हैं।
माना जा रहा है कि श्री गुड्डू कांग्रेस की ओर से निकट भविष्य में होने वाले सांवेर विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस के उम्मीदवार हो सकते हैं। इस सीट पर भाजपा की ओर से मंत्री तुलसी सिलावट के ही प्रत्याशी रहने की संभावना है, जो लगभग दो माह पहले कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए हैं। श्री सिलावट श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया समर्थक हैं और उनके भाजपा में जाने के बाद उन्हाेंने भी वही रास्ता अख्तियार किया।
इस बीच श्री वर्मा ने मीडिया से कहा कि श्री गुड्डू बगैर किसी शर्त के वापस पार्टी में आए हैं।
प्रशांत
वार्ता
More News
मध्यप्रदेश में मतदान समाप्त, औसतन लगभग 70 प्रतिशत लोगों ने डाले वोट

मध्यप्रदेश में मतदान समाप्त, औसतन लगभग 70 प्रतिशत लोगों ने डाले वोट

19 Apr 2024 | 7:57 PM

भोपाल, 19 अप्रैल (वार्ता) लोकसभा चुनाव के पहले चरण में मध्यप्रदेश में आज छह संसदीय सीटों के लिए मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया और कुल एक करोड़ 13 लाख से अधिक मतदाताओं में से लगभग सत्तर प्रतिशत लोगों ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। यह आकड़ा अभी और बढ़ने के आसार हैं।

see more..
image