Friday, Mar 29 2024 | Time 00:24 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


प्रियंका के आने से कांग्रेस के साथ युवा और जुड़ेंगे-पायलट

जयपुर, 24 जनवरी (वार्ता) राजस्थान के उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने कांग्रेस को भाजपा से ज्यादा लोकतांत्रिक बताते हुए दावा किया कि प्रियंका को पार्टी का महासचिव बनाने से पार्टी के साथ युवा ज्यादा से ज्यादा जुड़ेंगे।
जयपुर साहित्य उत्सव में श्री पायलट से पूछे गये सवालों के जवाब में उन्होंने कहा कि प्रियंका के आने से पार्टी और मजबूत होगी। उन्होंने कहा कि प्रियंका को पार्टी महासचिव सही समय पर बनाया गया है तथा आगामी लोकसभा चुनाव में इसका असर दिखाई देगा। राजनीति में राहुल को असफल बताये जाने के बारे में पूछे गये सवाल पर श्री पायलट ने कहा कि तीन राज्यों के चुनाव नतीजों ने राहुल को सही साबित किया है। अगले लोकसभा चुनाव में भी अच्छे नतीजे आयेंगे।
एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि प्रियंका को राहुल के साथ काम करने में कोई परेशानी नहीं होगी। पिछले चुनाव में प्रियंका ने दो लोकसभा क्षेत्रों में एक अच्छे प्रचारक के तौर पर काम किया था।
केंद्र में भाजपा सरकार पर लोकतांत्रिक संस्थाओं को नष्ट करने का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि सरकार किसी की भी हो लेकिन लोकतांत्रिक संस्थाओं को नुकसान नहीं पहुंचाना चाहिए। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ‘मेक इन इंडिया’ योजना को अच्छी बताते हुए कहा कि यह योजना अच्छी है, लेकिन इसका क्रियान्वयन सही ढंग से नहीं हुआ।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ अच्छे सम्बन्ध बताते हुए उन्होंने कहा कि सरकार चलाने में जहां श्री गहलोत का अनुभव काम आ रहा है, वहीं मुझे भी बहुत कुछ सीखने का अवसर मिल रहा है। उन्होंने कहा कि नयी तकनीक को समझकर उसका उपयोग किया जाना चाहिए। बहुत बार गलत समझ के कारण तकनीक का सही उपयोग नहीं हो पाता जबकि नौकरी खाने वाले के रूप में माने जाना वाला कम्प्यूटर आज कई नौकरियां दे रहा है।
पारीक सुनील
More News
कांग्रेस प्रत्याशी द्वारा प्रधानमंत्री पर की गई टिप्पणी के खिलाफ चुनाव आयोग में करेंगे शिकायत: धनखड़

कांग्रेस प्रत्याशी द्वारा प्रधानमंत्री पर की गई टिप्पणी के खिलाफ चुनाव आयोग में करेंगे शिकायत: धनखड़

28 Mar 2024 | 10:02 PM

जयपुर, 28 मार्च (वार्ता ) राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) चुनाव प्रबंधन समिति के सह-संयोजक एवं विराटनगर विधायक कुलदीप धनखड़ ने अजमेर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी रामचंद्र चौधरी द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी करने की कड़ी निंदा करते हुए कहा है कि इसके खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई जाएगी।

see more..
image