Friday, Mar 29 2024 | Time 17:50 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य » HDIE


प्रियंका के मिथक मिट गए : जेटली

नयी दिल्ली 25 अप्रैल(वार्ता) केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली ने गुरुवार को निराशा व्यक्त की कि कांग्रेस ने प्रियंका गांधी वाड्रा को वाराणसी से चुनाव मैदान में नहीं उतारा और कहा कि श्रीमती वाड्रा के मिथक समाप्त हो गए।
श्री जेटली ने अपने ब्लॉग लिखा, ''वाराणसी से प्रियंका गांधी को चुनाव मैदान में नहीं उतारने के कांग्रेस पार्टी के फैसले से मैं बहुत निराश हूं। पिछले दो महीनों से वह सार्वजनिक जीवन में रही, और इस तथ्य के साथ घर गयी कि 'भारत बदल गया है पर वंशवाद को कोई फर्क नहीं पड़ता'। प्रियंका गांधी के मिथक मिट गए।''
उन्होंने कहा कि पिछले दो हफ्तों के दौरान यह धारणा बनायी गयी कि प्रियंका गांधी को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ चुनाव मैदान में उतारा जाएगा।
उन्होंने कहा , '' उन्हाेंने (प्रियंका ने) मीडिया को बयान देने में हर्ष व्यक्त किया कि वह प्रधानमंत्री के खिलाफ चुनाव लड़ने को तैयार है। उनके भाई ने कहा कि पार्टी असमंजस की स्थिति बनाकर रखी थी। जाहिर है वह चुपचाप प्रतियोगिता से बाहर हो गई।''
श्री जेटली ने कहा कि आज मिथक ने अपना मूल्य खो दिया है।
उन्होंने लिखा, ''गांधी(परिवार) को पिछले चालीस वर्षों में अमेठी और रायबरेली की दुर्दशा को आत्मसात करना चाहिए और इसकी तुलना प्रधानमंत्री के पिछले पांच वर्षों में वाराणसी में किये गये कार्यों से करना चाहिए।''
नीरज
वार्ता
There is no row at position 0.
image