Saturday, Apr 20 2024 | Time 14:50 Hrs(IST)
image
राज्य


पूर्वांचल राज्य की मांग को लेकर वाराणसी में महिला ने लगायी वॉल्वो बस में आग

पूर्वांचल राज्य की मांग को लेकर वाराणसी में महिला ने लगायी वॉल्वो बस में आग

वाराणसी, 19 सितंबर (वार्ता) उत्तर प्रदेश में वाराणसी के सिगरा क्षेत्र के कैंट बस डिपो में बुधवार को एक महिला ने पूर्वांचल राज्य की मांग को लेकर वातानुकूलित वॉल्वो बस को पेट्रोल छिड़कर आग लगा दी और वह यात्रियों को अपनी मांग के पर्चे बांटती रही।

लखनऊ रवाना होने के फ्लेटफॉर्म पर खड़ी इस बस में महिला ने चुपके से आग लगायी जिसके बाद बस जल कर खाक हो गई। आग लगाने के बाद मौके पर पुलिस पहुंचने तक महिला वहां खड़ी होकर अपनी मांग के समर्थन वाले पर्चे यात्रियों की ओर फेंकती रही। बस चालक की शिकायत पर पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। मौके पर उसके साथ कोई दूसरा अंदोलनकारी नहीं था।

पुलिस अधीक्षक (नगर) दिनेश कुमार सिंह ने ‘यूनीवार्ता’ को बताया कि बस में आग लगाने की आरोपी महिला वंदना रघुवंशी को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया गया जहां उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

उन्होंने बताया कि पूछताछ में सुश्री रघुवंशी ने स्वीकार किया कि उसने पूर्वांचल राज्य की मांग को लेकर बस में आग लगायी। उसने पेट्रोल डालकर आग लगाने की बात स्वीकार की है। उन्होंने बताया कि मौके से नमूना लेकर फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिया गया है।

उन्होंने बताया कि महिला ने अदालत के समक्ष भी बस में आग लगाने की बात स्वीकार की है। इसके बाद उसे 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। उन्होंने बताया कि बस चालक की तहरीर पर सिगरा थाने में प्राथमिकी दर्ज कर सुश्री रघुवंशी को गिरफ्तार किया गया था।

उन्होंने बताया महिला की गिरफ्तारी के बाद एहतियातन गोदौलिया, कैंट स्टेशन एवं बस डिपो समेत शहर के प्रमुख सार्वजनिक स्थानों पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिये गये हैं तथा विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिये गए हैं।

बीरेन्द्र तेज

जारी वार्ता

image