Thursday, Apr 25 2024 | Time 11:36 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


प्रचंड हवा के साथ आयी बारिश से लगा खुश्क मौसम पर ब्रेक

चंडीगढ़ ,15 नवंबर (वार्ता) हिमाचल प्रदेश में हिमपात तथा पंजाब और हरियाणा के कुछ इलाकों में कल रात तेज हवा के साथ आयी बारिश से खुश्क मौसम फिलहाल थम गया और पारे में मामूली गिरावट आ गयी 1
हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में हल्का हिमपात हुआ और राज्य के अनेक हिस्सों में अच्छी बारिश हुई ।कल्पा में सात सेंटीमीटर तथा केलांग में चार सेमी और रोहतांग सहित चोटियों पर हल्का हिमपात हुआ ।मनाली में 36 मिलीमीटर ,शिमला 16 मिमी ,सुंदरनगर 21 मिमी ,भुंतर 27 मिमी ,धर्मशाला 16 मिमी ,नाहन 17 मिमी ,उना 12 मिमी ,सोलन 15 मिमी ,कांगडा 16 मिमी सहित कई इलाकों में हल्की बारिश हुई ।
मौसम केन्द्र के अनुसार अगले तीन दिनों के दौरान न्यूनतम पारे में दो से तीन डिग्री की गिरावट आने तथा कुछ स्थानों पर सुबह - शाम हल्का कोहरा पड़ने के आसार हैं ।
चंडीगढ़ तथा इसके आसपास कल रात मेघ गर्जन तथा तेज हवा के साथ बारिश हुई ।शहर में पांच मिलीमीटर ,रोहतक एक मिमी ,भिवानी दो मिमी ,अमृतसर छह मिमी , पठानकोट 19 मिमी ,आदमपुर एक मिमी , दिल्ली एक मिमी , श्रीनगर पांच मिमी तथा जम्मू में भी वर्षा हुई ।
कुछ स्थानों पर बारिश अथवा बूंदाबांदी के बाद मौसम साफ हो गया तथा पारे में गिरावट नहीं आयी 1 क्षेत्र में 12 डिग्री से 16 डिग्री के बीच पारा रहा 1 आदमपुर का पारा नौ डिग्री ,बठिंडा 10 डिग्री ,पठानकोट 11 डिग्री रहा ।चंडीगढ का पारा 13 डिग्री रहा ।बारिश ने धान के अवशेषों के जलाये जाने के कारण आसमान में छाया धुंआ धुल गया जिससे प्रदूषण कुछ कम हो गया है ।लोगों का कहना है कि अच्छा होता जो व्यापक बारिश होती ।पराली जलाने से पंजाब तथा हरियाणा में प्रदूषण से लोगों को स्वास्थ्य संबंधी परेशानी हो रही है ।शर्मा कुलदीप
वार्ता
image