Tuesday, Apr 23 2024 | Time 21:57 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


प्रद्युम्न सिंह तोमर विभिन्न उद्देश्यों को लेकर करेंगे पदयात्रा

ग्वालियर, 28 जनवरी (वार्ता) मध्यप्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर 29 एवं 30 जनवरी को ग्वालियर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में स्वच्छता अभियान, पानी बचाओ अभियान के साथ ही गंदे पानी से निजात हेतु टोंटी लगाओ अभियान, बिजली बचाओ अभियान और पर्यावरण संरक्षण के लिये जन जागृति के लिये पदयात्रा करेंगे।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार श्री तोमर की पदयात्रा में विभागीय अधिकारी और जन-प्रतिनिधि भी शामिल होंगे।
उनकी पदयात्रा का उद्देश्य ग्वालियर शहर को स्वच्छ, सुंदर बनाना है। इसके साथ ही आम लोगों को पानी, बिजली बचाने के लिये प्रेरित करना भी है। गंदे पानी से निजात हेतु सभी लोग अपने घरों के नल में टोंटी अवश्य लगाएँ, इसका संदेश भी देना है।
ऊर्जा मंत्री 29 जनवरी को प्रात: 9 बजे नवीन सामुदायिक भवन के भूमिपूजन समारोह में भाग लेंगे। यह सामुदायिक भवन न्यू रेशम मिल में बनाया जायेगा। इसके पश्चात कांच मिल रोड़ बड़ा गेट पार्क का लोकार्पण करेंगे। इसके साथ ही पदयात्रा का शुभारंभ होगा। श्री तोमर चंदनपुरा, दुर्गादास विहार, बिरलानगर, जती की लाइन राठौर चौक, गदाईपुरा में पदयात्रा करेंगे।
दोपहर 12.30 बजे चौडे के हनुमान मंदिर पर जन-चौपाल का आयोजन भी किया जायेगा। जन-चौपाल के पश्चात ऊर्जा मंत्री श्री तोमर न्यू ग्रेसिम विहार कॉलोनी, बृहमोहन शिवहरे तेल मिल, इन्द्रा नगर, चार शहर का नाका, राजामंडी पुल, किला गेट, सराफा बाजार, बाबा कपूर घासमंडी चौराहा तक पदयात्रा करेंगे। घासमंडी चौराहा सार्वजनिक धर्मशाला में 29 जनवरी को पदयात्रा का समापन होगा। ऊर्जा मंत्री 30 जनवरी को भी विभिन्न क्षेत्रों में पदयात्रा करेंगे।
बघेल
वार्ता
image